किशनगंज/प्रतिनिधि
भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भारत बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है ।उसी क्रम में सीमा सुरक्षा बल को बड़ी सफलता हासिल हुए है ।मालूम हो कि गुप्त सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल ने 4 बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ साथ एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। किशनगंज सेक्टर के सतर्क जवानों ने उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के सीमावर्ती क्षेत्र में भारत से बांग्लादेश में तस्करी कर रहे चार बांग्लादेशी घुसपैठिए और 01 भारतीय तस्कर को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार घुसपैठियों की उनकी पहचान मिस्टर, पुत्र तारिकुल इस्लाम (30 वर्ष), निवासी विल-बेलपोखर (बोर्तोली), पोस्ट-लाहिड़ी, पीएस-बलाइदांगी, जिला-ठाकुरगांव (बांग्लादेश), हमीदुल (30 वर्ष), पुत्र अब्दुल, निवासी ग्राम- जियाबरी, पोस्ट-मोरलहाट, पीएस-बलियाडांगी, जिला-ठाकुरगांव (बांग्लादेश),शमीम (23 वर्ष), पुत्र अंसारुल, निवासी ग्राम-ज़ियाबरी, डाकघर-मोरलहाट, थाना-बलियाडांगी, जिला-ठाकुरगांव (बांग्लादेश) और समसुल राजा (45 वर्ष), पुत्र हमीदुर रहमान, ग्राम-अंबारी, डाकघर-बामनबारी, थाना-गोलपोखर, जिला-उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल)के रूप में हुई है ।
सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि तलाशी लेने पर उनके कब्जे से टेपेंडाजोल टैबलेट-150 स्ट्रिप (1500 नग), डेरोबिन टैबलेट-06 नग, कोडीन आधारित फेंसेडिल सिरप-782 बोतलें, मोबाइल फोन-05 नग, एडेप्टर-02 नग, चार्जिंग/डेटा केबल-02 नग बरामद किए गए। इसके अलावा, उन्हें आगे की जांच के लिए एनसीबी टीम सिलीगुड़ी को सौंप दिया गया।
एक अन्य मामले में,बुधवार को बीएसएफ सेक्टर रायगंज के सतर्क जवानों ने पीएस-हिल्ली, दक्षिण दिनाजपुर (डब्ल्यूबी) के सीमावर्ती क्षेत्र से एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा। उसे अंतरराष्ट्रीय सीमा को अवैध रूप से पार करने का प्रयास करते समय पकड़ा गया। उसकी पहचान सुजन घोष (30 वर्ष), पुत्र चितरंजन घोष, निवासी गांव-धमराई, पोस्ट ऑफिस-धमराई, जिला-ढाका (बांग्लादेश) के रूप में हुई है।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भारतीय सिम कार्ड-02 और सैमसंग मेमोरी कार्ड (64 जीबी)-01 बरामद हुआ। इसके बाद उसे आगे की जांच के लिए दक्षिण दिनाजपुर जिले के पीएस-हिली को सौंप दिया गया।