पाक अधिकृत कश्मीर पर लहराना है भारतीय तिरंगा : कारी शोएब

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजद नेताओं ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई कारवाई को सराहा

संवाददाता/ किशनगंज

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई कारवाई के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है ।मालूम हो कि मंगलवार की देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है जिसमें 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस कारवाई के बाद सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्षी दलों के नेता भी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए भारतीय सेना के जज्बे को सलाम कर रहे है।

उसी क्रम में किशनगंज पहुंचे राजद के विधान पार्षद कारी शोएब ने कहा कि आज देशवासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है । कारी शोएब ने कहा कि हम सरकार और सेना की हर करवाई का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी तिरंगा लहराया जाना चाहिए हम सभी की यही इच्छा है ।

वही राजद विधायक शाहनवाज आलम ने कहा कि एक भारतीय नागरिक होने के नाते वो सेना को सेल्यूट करते है। मालूम हो कि राजद के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया था। जहां नेताओ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हम लोग कल भी एकजुट थे और आज भी एकजुट है ।वही राजद जिला अध्यक्ष कमरुल हुदा, मज़हरुल हुसैन,दानिश रब्बानी आदि ने भी सेना के कारवाई की प्रशंसा करते हुए आतंक के खिलाफ करारा प्रहार करने की बात दोहराई है।

Leave a comment

पाक अधिकृत कश्मीर पर लहराना है भारतीय तिरंगा : कारी शोएब

error: Content is protected !!