टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत छह पंचायतों के महादलित टोलों में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में पात्र लाभुकों को मौके पर ही 22 प्रमुख योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। प्रखंड प्रशासन की पहल पर आयोजित इन शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा सहायता, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, नल-जल योजना, वृद्धावस्था पेंशन सहित योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक सरकारी योजनाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना है। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत सेवक और सामाजिक कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।खनियाबाद पंचायत के 45 टोला में अंचल अधिकारी शशि कुमार की उपस्थिति में भूमिहीन परिवारों से प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवेदन लिए गए। वहीं सीओ, बीपीआरओ, पंचायत सचिव रोजगार सेवक, द्वारा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और जब कार्ड का वितरण किया गया। शिविर में शामिल महादलित समुदाय के लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और आग्रह किया कि ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएं ताकि योजनाओं की जानकारी और लाभ आसानी से मिल सके।
शिविर का आयोजन खनियाबाद पंचायत में बीपीआरओ विवेक भारती, झूनकी मुशहरा में सहकारिता पदाधिकारी आदर्श कुमार, कालपीर पंचायत में आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार, विश्वास डाकपोखर में कृषि समन्वयक संतोष कुमार, बेगाना जई में नोमान अंसारी तथा मटियारी पंचायत में गोदाम प्रबंधक अमित कुमार की निगरानी में किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार एवं अंचल अधिकारी शशि कुमार ने सभी पंचायतों का दौरा कर शिविरों का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को समय पर आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
शिविर में पंचायत सचिव, विकास मित्र, आवास सहायक, रोजगार सेवक, विद्युत कर्मी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।