पुलिस एवं एसएसबी के द्वारा नेपाल सेना के साथ चलाया गया संयुक्त रूप से ग़स्ती अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मो मूर्तिजा/ठाकुरगंज/किशनगंज

शनिवार को पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश अनुसार इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित पिलर संख्या 13 पर पाठामारी थाना अध्यक्ष आनंद कुमार एवं एसएसबी पाठामारी बीओपी के कमांडेंट चतुर सिंह ने नेपाल पुलिस के साथ एवं नेपाल एलटीएफ के साथ संयुक्त रुप से गश्ती अभियान चलाया गया ।

इस दौरान दोनों देशों द्वारा सीमा सुरक्षा, अवैध घुसपैठ,मादक पदार्थों की तस्करी के रोक थाम आपसी समन्वय व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बातों को लेकर बैठक आयोजित कर विस्तार पुर्वक चर्चा किया गया ।

पाठामारी थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया की बोर्डर क्षेत्र में 24 घंटा पुलिस और एसएसबी के जवानों के साथ मिलकर पैनी नजर बनाए हुए हैं किसी भी तरह का गलत गतिविधि दिखते ही कारवाई की जाएगी। इस मौके पर एस आई मनी पासवान के साथ भारी संख्या में एसएसबी के जवान मौजूद थे।

Leave a comment

पुलिस एवं एसएसबी के द्वारा नेपाल सेना के साथ चलाया गया संयुक्त रूप से ग़स्ती अभियान

error: Content is protected !!