पाकिस्तान के खिलाफ कारवाई के बाद उत्साहित भाजपाइयों ने मनाया जश्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता /किशनगंज

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर मंगलवार की देर रात किए गए एयर स्ट्राइक के बाद मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में जश्न का माहौल है ।भारतीय सेना के शौर्य को सभी नमन कर रहे है उसी क्रम में शहर के गांधी चौक पर दर्जनों युवा जुटे और सेना की कारवाई का जमकर जश्न मनाया गया ।इधर भाजपा नेताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर और आतिश बाजी कर जश्न मनाया है ।

इस दौरान भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भारत माता की जय ,वंदे मातरम,वीर जवान जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे। भाजपा नेता सुशांत गोप ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह की कारवाई की है उसके बाद हम सभी भारतीय सेना का आभार व्यक्त करते है।

उन्होंने कहा की यह हमारे लिए गर्व की बात है ।जबकि अरविंद मंडल ने कहा की आज हम सभी के लिए काफी खुशी का दिन है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है। वही शिवम साहा ने कहा कि जिस तरह से हमारी माताओं और बहनों के सिंदूर को छीनने का काम किया गया था उसका बदला सरकार और सेना ने लिया है हम सभी काफी गर्व महसूस करते है ।इस मौके पर कौशल आनंद, अंकित कौशिक,संजय पासवान, साहिल सहित अन्य लोग मौजूद थे

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

पाकिस्तान के खिलाफ कारवाई के बाद उत्साहित भाजपाइयों ने मनाया जश्न

error: Content is protected !!