पाकिस्तान ने सीज फायर का किया फिर उल्लंघन ,सेना को सख्त कदम उठाने का निर्देश 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पाकिस्तान के द्वारा एक बार फिर से शनिवार की देर शाम सीज फायर का उल्लंघन किया गया ।मालूम हो कि बीते 5 दिनों से ऑपरेशन सिंदूर के तहत चल रही कारवाई के बाद सीज फायर की खबर मिलने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली थी ।बातचीत की पहल पाकिस्तान के तरह से हुई थी जिसके बाद भारत ने भी बिना किसी शर्त के सीज फायर लागू किया।विदेश मंत्री  डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट कर देश को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है।

उन्होंने कहा कि भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है। भारत ऐसा करना जारी रखेगा।इसके बाद देर शाम एक बार फिर से पाकिस्तान के द्वारा सीज फायर का उल्लंघन किया गया जिसने सभी को चौका दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के द्वारा देर शाम ड्रोन हमला किया गया साथ ही सीमा पर फायरिंग भी की गई।

जहां जम्मू कश्मीर के उधमपुर में वायु रक्षा प्रणाली ने ड्रोन को नष्ट कर दिया ।वही कई अन्य स्थानों यथा श्रीनगर, जम्मू,पंजाब, जैसलमेर सहित अन्य स्थानों पर समझौते का उल्लंघन किया गया ।जिसके बाद करीब 11 बजे विदेश सचिव सह प्रवक्ता विक्रम मिसरी ने 

पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आज शाम को जो समझौता हुआ था उसका घोर उल्लंघन पाकिस्तान के द्वारा किया गया है ।उन्होंने कहा कि यह अतिक्रमण घोर निंदनीय है । मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया गया है ।हमने अपनी सेना को खुली छूट दे रखा है ।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे विश्वास को तोड़ा है ।पाकिस्तान हालात को गंभीरता से समझे ।समझौता तोड़ने के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार ।

Leave a comment

पाकिस्तान ने सीज फायर का किया फिर उल्लंघन ,सेना को सख्त कदम उठाने का निर्देश 

error: Content is protected !!