टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के 6 पंचायत के महादलित टोला में शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें सरकार की 22 कल्याणकारी योजनाओ का महादलित परिवारों को लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचने के लिए लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक में महादलित एवं आदिवासी समुदाय के उत्थान हेतु लगाए गए विशेष शिविर का निरीक्षण डीआरडीए के डायरेक्टर सह टेढ़ागाछ प्रभारी शाशिम सुमन मणि ने किया।
उन्होंने शिविर स्थल पर लगाए गए विभिन्न इंस्टॉलों का बारीकी से अवलोकन किया और लाभार्थी महादलित परिवारों से सीधा संवाद कर उनका फीडबैक लिया।निरीक्षण के दौरान डायरेक्टर श्री मणि ने उपस्थित लोगों से कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है, और इसमें समुदाय की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठाएं।शिविर के पश्चात लोगों के द्वारा आग्रह पर गोरिया नदी से आदिवासी टोला का हो रहे कटाव स्थल का डायरेक्टर ने निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।