कांग्रेस पार्टी द्वारा सैनिकों के उत्साहवर्धन हेतु निकाला गया तिरंगा यात्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पाकिस्तान के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

संवाददाता/किशनगंज

भारत पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध के बाद किशनगंज जिले में जहां सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है वहीं राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा सेना का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से जुलूस निकाल कर एकता का प्रदर्शन किया जा रहा है ।उसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के द्वारा भारत की एकता और अखंडता अक्षुण्य रहे एवं वीर जवानों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाला गया ।

हाथों में तिरंगा लिए दर्जनों की संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।कांग्रेस कार्यकर्ता पाकिस्तान मुर्दाबाद , हिंदुस्तान की सेना जिंदाबाद नारा लगा रहे थे। मालूम हो कि कांग्रेस कार्यालय से निकली तिरंगा यात्रा गांधी चौक पर पहुंच कर समाप्त हुई जहां नेताओ ने जोरदार प्रदर्शन किया।इस दौरान कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव असगर अली उर्फ पीटर ने कहा कि भारत के वीर जवानों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाला गया है।

उन्होंने कहा कि सभी भारतीयों को अपने अपने घरों पर तिरंगा लहराने की जरूरत है ।वही उन्होंने कहा कि जब तक भारतीय सेना पूरे पाकिस्तान पर कब्जा नहीं कर लेती तब तक यह मुहिम नहीं रुकना चाहिए ।

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू, कार्यकारी जिला अध्यक्ष शहाबुल अख्तर,अरुण साहा,सजल साहा,शंभू यादव, शमशीर अहमद उर्फ दारा आदि ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग दोहराई है।

Leave a comment

कांग्रेस पार्टी द्वारा सैनिकों के उत्साहवर्धन हेतु निकाला गया तिरंगा यात्रा

error: Content is protected !!