भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी,एसएसबी जवानों द्वारा चलाया जा रहा हैसघन तलाशी अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :विजय कुमार साह

भारत पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध के बाद देश की तमाम सीमाओं पर सेना के जवान अलर्ट मोड पर है।उसी क्रम में किशनगंज जिले से सटे भारत नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।जिले के टेढ़ागाछ भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित टेढ़ागाछ प्रखंड के फतेहपुर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 12वीं बटालियन के जवान हर आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहनों की सघन तलाशी ले रहे हैं।

यह तलाशी अभियान संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने और सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध आवागमन को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।गौरतलब हो कि बीते दिनों रक्सौल बॉर्डर से चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था।जिसे देखते हुए यहां पर पूरी सतर्कता जवानों द्वारा बरती जा रही है।इधर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा भी एसएसबी अधिकारियों संग बैठक कर समन्वय स्थापित किया गया है और कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है।

फतेहपुर बॉर्डर चेक पोस्ट पर एसएसबी के जवान दिन-रात मुस्तैद हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सीमा से सटे गांवों में भी निगरानी तेज की गई है ताकि किसी भी अवैध तस्करी, मानव तस्करी या देश विरोधी गतिविधियों को रोका जा सके।

एसएसबी अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नियमित सतर्कता अभियान का हिस्सा है, जिसे सुरक्षा कारणों से और भी कड़ा किया गया है। तलाशी के दौरान यात्रियों से पहचान पत्र मांगे जा रहे हैं और संदेह होने पर विस्तृत जांच की जा रही है।

स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की है, जिससे उन्हें सुरक्षा का भरोसा मिला है। हालांकि कुछ लोगों को थोड़ी असुविधा हो रही है, लेकिन वह इसे देश की सुरक्षा के लिए जरूरी मानते हैं।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी,एसएसबी जवानों द्वारा चलाया जा रहा हैसघन तलाशी अभियान

error: Content is protected !!