कटिहार/कोढ़ा/प्रतिनिधि
आदर्श कोढ़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराधियों के द्वारा सरायढेला थाना धनबाद थाना क्षेत्र में चोरी की बारदाते में लूटी गई 5,00,000 (पांच लाख) की रकम को सकुशल बरामद कर लिया है। बरामद की गई रकम को नियमानुसार प्रक्रिया पूरी सरायढेला थाना धनबाद थाना की पुलिस को विधिवत सुपुर्द कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में अपराधियों के द्वारा एक चोरी की घटनाएं की बारदाते में 5,00,000 लाख रुपये की लूट की गई थी।जिसके विरुद्ध सरायढेला थाना में कांड संख्या 79/2025 दर्ज किया गया था।वारदात के बाद अपराधी पैसे लेकर फरार हो गए थे और तकनीकी अनुसंधान व अन्य जांच पड़ताल के साक्ष्यों में पुलिस ने पाया की आरोपी कोढ़ा थाना क्षेत्र की ओर भागे हैं। सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस सतर्क हो गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी।
कुछ ही समय में पुलिस को सफलता हाथ लगी और चोरी की गई राशि 5,00,000 रुपए को थाना क्षेत्र के फरार अभियुक्त विनित यादव, जुराबगंज नया टोला थाना कोढ़ा जिला कटिहार के घर से सकुशल बरामद करने की उपलब्धि हासिल कर ली है। वही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है। इस कार्रवाई में कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम में शामिल अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मनुओझा व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।
लगातार इस प्रकार की सफलता को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कोढ़ा थाना की तत्परता और कार्यकुशलता की सराहना की है। वहीं, धनबाद जिले के पुलिस ने भी कोढ़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया है और कहा कि इस प्रकार के समन्वय से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।स्थानीय लोगों ने भी लगातार इस प्रकार की उपलब्धियां से कोढ़ा पुलिस की तत्परता और ईमानदारी की सराहना की है।