केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह पहुंचे कश्मीर, शहीद इंस्पेक्टर के घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर पुलिस के शहीद जवान परवेज अहमद दार के नौगाम स्थित घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।उन्होंने कहा मुझे व पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है।

श्री शाह ने यहां उनके परिजनों से भेंट की और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी के प्रमाणपत्र भी प्रदान किया है। श्री शाह ने शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। श्री शाह ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो नए J&K की कल्पना की है, उसको साकार करने के लिए J&K पुलिस पूरी तन्मयता से प्रयासरत है।

वहीं उन्होने एक उच्य स्तरीय बैठक को भी संबोधित किया एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मामलों की जानकारी ली है। गौरतलब हो कि तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे श्री शाह कई बैठकों में शामिल होने वाले है ।श्री शाह का धारा 370 समाप्ति के बाद यह पहला जम्मू कश्मीर दौरा है जो कि कई मायनों में महत्वपूर्ण है । इस दौरान उनके साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह पहुंचे कश्मीर, शहीद इंस्पेक्टर के घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

error: Content is protected !!