किशनगंज :बहादुरगंज में पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों हेतु 2 दिनों में 800 उम्मीदवारों ने करवाया नामांकन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बिहार पंचायत चुनाव 2021 के सातवें चरण के चुनाव के नामांकन पर्चा दाखिल के तीसरे दिन शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन पर्चा दाखिल करने का कार्य जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज में विगत दो दिनों में 800 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।जहां मुखिया के 41,सरपंच के लिए 38,पंचायत समिति सदस्य के लिए 55,ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 465एवम ग्राम कचहरी पंच सदस्य के लिए 201 पर्चा गुरुवार के दिन तक दाखिल किया गया।वही तीसरे दिन शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन पर्चा दाखिल करने का कार्य प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में पांच अलग अलग पदों पर जारी है।


अधिसूचना के अनुसार 19 से 25 अक्टूबर तक सातवे चरण के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने का कार्य किया जा रहा है।जहां इसी क्रम में प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक व समर्थक को अंदर जाने की अनुमति प्रशाशनिक रूप से दी जा रही है।जहां लगातार बढ़ती भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रत्येक पद के लिए अलग अलग टेबल लगाकर व्यवस्था की गई है एवम सभी अलग अलग पदों के लिए पांच सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी बनाये गए हैं।

वहीं नामांकन पर्ची की जांच हेतु भी दो कर्मी प्रतिनियुक्त किये गए हैं।
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि पंचायत चुनाव 2021 के लिए प्रशाशनिक स्तर से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है।वहीं विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार,नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास,सहित भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तेदी से बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण करने का कार्य कर रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :बहादुरगंज में पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों हेतु 2 दिनों में 800 उम्मीदवारों ने करवाया नामांकन

error: Content is protected !!