किशनगंज :कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी, नए चेहरों पर मतदाताओं ने जताया भरोसा, यहां पढ़े किस पंचायत से किसने मारी बाजी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला परिषद की 2 सीटों के आए परिणाम मोहम्मद इसराइल और नुदरत महजबी ने जीत की हासिल

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मतगणना केंद्र में रहे मौजूद

जुलूस निकालने पर लगाया गया है प्रतिबंध

विजेता उम्मीदवारों को दिए गए प्रमाणपत्र

किशनगंज /राजेश दुबे

पंचायत आम निर्वाचन 2021 के चतुर्थ चरण में किशनगंज प्रखंड में 20 अक्टूबर को हुए मतदान उपरांत आज कड़ी सुरक्षा के बीच सभी छः पदो की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति में बनाए गए मतगणना केंद्र पर जारी है।बता दे कि पंच और सरपंच पद का मतदान मत पत्र के माध्यम से हुआ था ,जिसकी मतगणना प्रक्रियाधीन है।इसी प्रकार अन्य सभी पद का वोटिंग ईवीएम के माध्यम से हुआ था जिसके परिणाम करीब करीब आ चुके है।प्रखंड के दस पंचायतों के नव निर्वाचित मुखिया के परिणाम अा चुके है ।

निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) सह बीडीओ परवेज आलम ने बताया कि हालामाला पंचायत से विजेता उम्मीदवार मोहम्मद इसहाक ने निकटम प्रतिद्वंदी हैस्साम नाजिर को 207 मत से हराया।वहीं बेलवा पंचायत से तैबुर रहमान ने निकटम प्रतिद्वंदी फखरे आलम को 867 मत से हराया।मोतीहारा तालुका पंचायत से नसीमा बीबी ने निकटम प्रतिद्वंदी शाहिना प्रवीन को 407 मत से हराया।






जबकि सिंघिया कुलामानी पंचायत से गुलशन आरा ने निकटम प्रतिद्वंदी नजमुन निशा को 913 मत से हराया। गाछपाड़ा पंचायत से मतिउर रहमान ने निकटम प्रतिद्वंदी मुबारक आलम को 316 मत से हराया।तेउसा पंचायत से उम्मीदवार साजेदा खातून ने निकटम प्रतिद्वंदी जियाउल हक को 217 मत से हराया।चकला पंचायत से तनवीर आलम ने निकटम प्रतिद्वंदी आलमगीर को 811 मत से हराया।वहीं महीनगांव पंचायत से अशोक पासवान ने जीत हासिल की है और उन्होंने निकटम प्रतिद्वंदी माना देवी को 909 मत से हराया।

जबकि दौला पंचायत से रफीना खातून ने निकटम प्रतिद्वंदी नुरेशा खातून को 1579 मत से हराया।जबकि पिछला पंचायत से इशरत जहां ने निकटम प्रतिद्वंदी कौसरी बेगम को 249 मत से हराया है ।

वहीं जिला परिषद के दो सीटों के भी परिणामों की घोषणा हो चुकी है ।जिसमें क्षेत्र संख्या 17 से मो इसराइल एवं क्षेत्र संख्या 18 से नुदरत महजवी ने जीत हासिल किया है । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी पारदर्शिता और निष्पक्ष मतगणना हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।सुरक्षा व्यवस्था हेतु दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी,बल पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्त किए गए है।विधि व्यवस्था में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो उसके लिए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष स्वयं मतगणना केंद्र के बाहर माईकिंग कर रहे थे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी, नए चेहरों पर मतदाताओं ने जताया भरोसा, यहां पढ़े किस पंचायत से किसने मारी बाजी

error: Content is protected !!