किशनगंज :भौलमारा पंचायत के रूपादह गांव स्थित देवी दुर्गा का मन्दिर महानन्दा नदी की चपेट में आया,ग्रामीण हुए भावविह्ल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मंदिर को बचाने के लिए ग्रामीण कर रहे है पूजा अर्चना

मंदिर को कटता देख ग्रामीणों की आंखे हुई नम

किशनगंज /रणविजय

ठाकुरगंज प्रखण्ड के भौलमारा पंचायत में रूपादह गांव स्थित देवी दुर्गा का मन्दिर महानन्दा नदी के चपेट में आ गया है। भारी बारिश के कारण जलस्तर में आयी अचानक वृद्धि से मन्दिर का अस्तित्व खतरे में पड़ चूका है ।कभी भी, किसी भी क्षण यह मन्दिर नदी के गर्भ में समाहित हो जाएगा। इस बीच रूपादह के ग्रामीण देवी माँ के इस मन्दिर में नतमस्तक होकर मन्दिर की रक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि किसी तरह मन्दिर नदी के गर्भ में समाने से बच जाए।

महानंदा नदी की चपेट में आया मंदिर

हालाँकि इस मन्दिर को बचाने के लिए पूर्व में कटाव रोधक कार्य जल निस्सरण विभाग द्वारा किया गया था।किन्तु, इस वर्ष बरसात के सीजन में और अब मानसून खत्म होने के बाद अतिभारी बारिश के चलते हो रहे कटान के कारण रूपादह मन्दिर का अस्तित्व बिल्कुल खतरे में पड़ गया है।

मन्दिर को धीरे धीरे नदी के गर्भ में समाते देख ग्रामीण भावविह्ल है और सबकी ऑंखें नम है। सनद रहे कि प्रत्येक वर्ष इस मन्दिर में दुर्गा पूजा का धूमधाम से आयोजन होते आ रहा है और यहाँ पूजा के अवसर पर मेले का भी आयोजन होता है। मगर दुर्भाग्य से यह मन्दिर नदी के गर्भ में विलीन होने के कगार पर खड़ा है जहाँ समस्त रूपादह वासी हाथ जोड़कर देवी माँ के इस मन्दिर की रक्षा के लिए ऊपर वाले से त्राहिमाम त्राहिमाम की पुकार कर रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :भौलमारा पंचायत के रूपादह गांव स्थित देवी दुर्गा का मन्दिर महानन्दा नदी की चपेट में आया,ग्रामीण हुए भावविह्ल

error: Content is protected !!