नवादा : असामाजिक तत्वों द्वारा खोल दिया गया फुलवरिया डैम का फाटक, निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हुए हालात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले के रजौली प्रखंड के हरदिया पंचायत स्थित फुलवरिया डैम का फाटक शुक्रवार की सुबह असामाजिक तत्वों के द्वारा खोल दिया गया ।जिससे आसपास के गांव जलमग्न हो गए है। भादरा गांव के खेतों में पानी घुसने से धान की फसल को नुकसान हुआ है बड़ा गांव जाने वाली सड़क सहित आसपास के गांव की कई सड़कें पानी की तेज धार में बह गया।

फिलहाल डैम के निचले हिस्से में बाढ़ जैसे हालात हैं प्रशासन इस घटना को गंभीरता से नहीं है थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही है। राजा बलि के अनुमंडल पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है साथ ही गया से सिंचाई विभाग के टेक्निकल टीम को बुलाया गया है खोला गया फाटक को बंद कराया जाएगा। तबाही का आलम यह है कि पानी की तेज धार ने गांव के ग्रामीण सड़क तक को बहाकर ले गई ।

शुक्रवार की सुबह हर्रा गांव के ग्रामीण की नींद वैसे ही खुली गांव को पानी से घिरा हुआ पाया खेत की तरफ दौड़े तो देखा कि तैयार धान की फसल के ऊपर से पानी बह रहा है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से सुबह में ही ग्रामीणों ने संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला शुक्रवार की दोपहर तक विभाग के द्वारा पानी का बहाव बंद नहीं किया गया था। या बड़ा सवाल यह कि ऐसी हरकत किसने की है उससे उसे क्या लाभ मिला डैम का फाटक खोल ना कोई आसान काम नहीं है फाटक काफी बजनी भी है बाहर हाल गया से टेक्निकल टीम की आने का इंतजार किया जा रहा है। आ

पानी बहने से आने वाले रवि फसल की खेती ,मछली पालन और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से गांव को पानी आपूर्ति पर असर दिखेगा ।सिंचाई विभाग द्वारा अपने स्तर से पानी नहरों में छोड़ा जाता था लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा फाटक खोले जाने से काफी पानी यूहीं बर्बाद हो गया साथ ही खरीफ फसल को भी नुकसान पहुंचा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा : असामाजिक तत्वों द्वारा खोल दिया गया फुलवरिया डैम का फाटक, निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हुए हालात

error: Content is protected !!