बिहार : विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में श्री राजेश नारायण सेवक पाण्डेय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा तथा श्री अनिल कुमार राम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के निर्देश पर भारत के आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर दिनांक 02 अक्टूबर, से 14 नवम्बर, 2021 तक चलने वाले जागरूकता अभियान को लेकर आज बनेरगांव में जागरूकता अभियान चलाया गया।

पैनल अधिवक्ता एवं श्री तपेश्वर सिंह एवं प्रभातर कुमार पी0एल0वी द्वारा जागरूक किया गया
नवादा जिले के पकरीबरावॉं प्रखंड में श्री निरंजन कुमार पैनल अधिवक्ता द्वारा पी0एल0वी0 के सहयोग से जिलवरिया चौहान टोला एवं मांझी टोला पकरीबरावॉं दक्षिण ग्राम पंचायत में लोगों को एस0सी/एस0टी एक्ट तथा प्रधानमंत्री योजना के संबंध में जागरूक किया गया तथा विधिक सेवा का पम्फलेट वितरित किया गया।

वही जिले के नवादा प्रखंड के अकौनाडीह मुशहरी टोला में श्रीमति निशा गुप्ता द्वारा राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के विषय में लोगों को जागरूक किया गया एवं विधिक सेवा का पम्फलेट वितरित किया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार : विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

error: Content is protected !!