किशनगंज: नर्सिंग होम में महिला की मौत से नाराज़ लोगो ने सड़क जाम कर किया हंगामा,पुलिस ने नर्सिंग होम संचालक को हिरासत में लिया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के लहरा चौक स्थित न्यू लाइफ नर्सिंग होम के चिकित्सको की लापरवाही से प्रसव कराने पहुंची महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है ।महिला की मौत से नाराज परिजनों एवं सैकड़ों लोगों ने जमकर हंगामा किया। नाराज लोगों ने किशनगंज बहादुरगंज मुख्य सड़क पर महिला का शव रखकर सड़क को जाम कर दिया ।मालूम हो कि मृतक महिला अफसाना बेगम कोचाधामन थाना क्षेत्र के बड़ी जान पंचायत की रहने वाली और उसे प्रसव के लिए न्यू लाइफ नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था। लेकिन परिजनों के मुताबिक चिकित्सकों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई यही नहीं परिजनों ने बताया कि मृतक महिला के शव को नर्सिंग होम के कर्मियों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया और सदर अस्पताल से छोड़कर सभी नर्सिंग होम के कर्मी फरार हो गए।






जिसके बाद नाराज लोगों ने महिला के शव को सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया।मृतक महिला के पति नजबुल ने बताया कि प्रसव के लिए नर्सिंग होम के द्वारा ₹56000 लिया गया था और चिकित्सको की लापरवाही से उनकी पत्नी की मौत हुई है ।मृतिका के पति ने इंसाफ की मांग की वहीं प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि उनकी मांग है कि नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ सख्त कारवाई की जाय । प्रदर्शन कारियो ने कहा की मृतिका का परिवार काफी गरीब है और उसके छोटे छोटे बच्चे है इसलिए उचित मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए ।

जिले में कुकुरमुत्ते की तरह उग आए नर्सिंग होम में डॉक्टरों की लापरवाही से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है

इससे पूर्व भी अलग अलग नर्सिंग होम में चिकित्सकों की लापरवाही से कई महिलाओं की जान प्रसव के दौरान जा चुकी है। लेकिन कमजोर कानून और बिचौलियों की वजह से ऐसे नर्सिंग होम संचालक बचते रहे ।वहीं हंगामे की सूचना के बाद सदर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगो को करवाई का भरोसा देकर सड़क जाम को खुलवाया गया है। पुलिस ने संचालक मोनाजिर को हिरासत में ले लिया है और पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा अगर मामला दर्ज कराया जाता है तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज: नर्सिंग होम में महिला की मौत से नाराज़ लोगो ने सड़क जाम कर किया हंगामा,पुलिस ने नर्सिंग होम संचालक को हिरासत में लिया

error: Content is protected !!