नवादा :पंचायत चुनाव में नाव पर सवार होकर 6 किलोमीटर दूर मतदान केन्द्र पहुंचे मतदाता,मतदाताओं में दिखा उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

आखिर भारत में लोकतंत्र जिंदा कैसे हैं इसका उदाहरण आज रजौली में पंचायत चुनाव में देखने को मिला ।उत्साहित मतदाता अपने पास से पैसा खर्च कर जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे फुलवरिया जलाशय को लगभग 6 किलोमीटर चलकर लोकतांत्रिक तरीके से संविधान में प्राप्त अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आ रहे हैं ।

यह सभी मतदाता सुदूर जंगल में अवस्थित कर्तनिया गांव के हैं अभी नाव के सहारे जलाशय को पार कर 6 किलोमीटर दूर satgir गांव पंचायत चुनाव में अपने मनोनुकूल उम्मीदवारों को वोट देने के लिए जा रहे हैं। इसके पहले कौवाकोल प्रखंड में भी चुनाव के दौरान मतदाता 4 पहाड़ों को पार कर मिलो पैदल चलकर अपना मताधिकार का प्रयोग करने आए थे ।

मतदाताओं ने कहा कि सरकार की सड़क, नाली ,नल और जल योजना सहित तमाम योजनाओं से वो लोग वंचित है इसलिए इस बार साफ सुथरी छवि के जनप्रतिनिधि का चुनाव करने का मन बनाया है ताकि उनकी जरूरतों का जनप्रतिनिधि ध्यान रखे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :पंचायत चुनाव में नाव पर सवार होकर 6 किलोमीटर दूर मतदान केन्द्र पहुंचे मतदाता,मतदाताओं में दिखा उत्साह

error: Content is protected !!