नवादा :पति की पिटाई से पत्नी की मौत ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकू

पति द्वारा की गई पत्नी की पिटाई से मौत का मामला प्रकाश में आया है। घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के डिरी गांव की है।

जहा वीरेंद्र कुमार नामक युवक ने अपनी पत्नी रूबी कुमारी को रात में पीट पीट कर मार डाला ।हत्या का कारण वीरेंद्र द्वारा दूसरी शादी करना बताया गया ।दूसरी शादी के कारण वीरेंद्र से रूबी का नित्य नोकझोंक होता रहता था । मृतिका के भाई अजय कुमार ने बताया कि वीरेंद्र ने रूबी को खर्चा पानी देना बंद कर दिया ।






जिससे नाराज रूबी रोज पति के साथ नोकझोंक करती थी, इसी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए वीरेंद्र ने रूबी को मारकर रास्ते से हटा दिया।मृतिका के पिता शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि दोनों को एक 14 वर्षीय बच्ची भी है। मामला अकबरपुर थाना पुलिस को दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर भेज दिया है और अग्रतर कारवाई की जा रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

नवादा :पति की पिटाई से पत्नी की मौत ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!