नवादा :सीनियर आईएएस अफसर के घर पर गोलीबारी मामले में कट्टा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

राज्य के सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह के घर पर गोलीबारी करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कारू रामबाबू उसके सहयोगी छोटेलाल प्रसाद को एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ कौआकोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दोनों को शनिवार को गिरफ्तार किया । जिसके बाद उससे पूछताछ के बाद आज जेल भेज दिया गया है। अवर निरीक्षक नवीन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।

थाना अध्यक्ष कुमार राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आईएएस अधिकारी के कौआकोल थाना के छबेलगांव में स्थित पैतृक आवास पर गुरुवार की शाम गांव के ही कालूराम ने 2 राउंड गोलियां चलाई गई थी हमले में आईएएस अधिकारी के भाई सेवा निर्मित शिक्षाकर्मियों प्रसाद वीर बाल बाल बच गए थे।

मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद शनिवार को करो हरा गांव से गुप्त सूचना पर कालूराम को गिरफ्तार किया गया ।उसकी निशानदेही पर उसी गांव के छोटेलाल प्रसाद को एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को रविवार को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि गिरफ्तार कालूराम जलवाहक की हत्या के एक मामले में आरोपित है जो घटना के बाद से ही फरार चल रहा था ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :सीनियर आईएएस अफसर के घर पर गोलीबारी मामले में कट्टा व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार,भेजा गया जेल

error: Content is protected !!