किशनगंज : दिघलबैंक के कई गांव में नल जल योजना का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है लाभ , शोभा की वस्तु बनी पानी की टंकी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /शिव नारायण प्रसाद

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पंचायतों में करोड़ों रुपये खर्च के बावजूद हर-घर नल जल योजना का पानी नहीं पहुंच रहा है। कहीं बोरिंग नाकारा पड़ा है तो कहीं भूमिगत पाइप लिकेज होकर नाकाम हो चुका है। कई वार्डों में तो योजना का नामोनिशान भी नहीं है। हजारों परिवार आज भी नल जल के कनेक्शन से वंचित हैं। कुछ पंचायतों में लगाए गए नल पॉइंट पेयजल आपूर्ति शुरू होने से पहले ही ध्वस्त हो चुके हैं।

हालात यह है कि अधिकतर पंचायतों में नल जल योजना का नाम सुनते ही ग्रामीण भड़क उठते हैं कई पंचायतों में नल जल योजना के नाम पर सिर्फ बोरिंग ही गाड़े गए हैं।ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वार्डों में आधे- अधूरे पाइप बिछाकर योजना का काम पूरा करने की महज खानापूरी कर ली गई है। लोगों के घरों में शुद्ध पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। धनतोला पंचायतों में सैकड़ों घर नल जल के कनेक्शन से वंचित हैं। धनतोला पंचायत के पांचगाच्छी स्थित वार्ड संख्या- 6 में नल जल योजना का कहीं नामोनिशान भी नहीं है। इस गांव में रह रहे करीब 500 परिवारों को अब तक नल जल का कनेक्शन नहीं मिला है।






इस पंचायत के अन्य वार्डों में बोरिंग गाड़ने के साथ पानी टंकी तो खड़ा किया गया है किंतु नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है। यह बात दीगर है कि कुछ माह पूर्व पंचायती राज विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि नल जल योजना पूरा नहीं करने पर संबंधित पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य चुनाव लड़ने के अयोग्य माने जाएंगे। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि विगत फरवरी- मार्च माह में पंचायतों में नल जल योजना की जांच अधिकारियों की टीम के द्वारा की गई थी।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वार्डों में आधे- अधूरे पाइप बिछाकर योजना का काम पूरा करने की महज खानापूरी कर ली गई है। लोगों के घरों में शुद्ध पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने कहा की सरकार को पूरे योजना की जांच उच्य स्तरीय टीम से करवाना चाहिए ताकि इस योजना में घोटाला करने वाले लोग सलाखों के पीछे जाए और लोगो को शुद्ध पानी मिल सके।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज : दिघलबैंक के कई गांव में नल जल योजना का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है लाभ , शोभा की वस्तु बनी पानी की टंकी

error: Content is protected !!