नवादा :मुखिया प्रत्याशी का प्रचार वाहन पुलिस ने किया जप्त ,गिरफ्तारी हेतु प्रयास में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

मुखिया प्रत्याशी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कि जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार मुखिया पद के लिए नामांकन कराकर प्रचार में जुटे बालमुकुंद कुमार पर शराब मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज है।तीन माह पूर्व पुलिस ने एक स्कार्पियो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी।

उसी मामले में बालमुकुंद को नामजद आरोपित किया गया था। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। वहीं नामजद आरोपित ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए 20 सितंबर को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर मुखिया पद के लिए नामांकन कराया और चोरी चुपके आसानी से वापस लौट गया।


ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक, रजौली थाने की पुलिस को सूचना मिली कि  सुबह वह करनपुर गांव में चुनाव प्रचार कर रहा है। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। लेकिन आरोपित फरार हो गया। इस बीच पुलिस ने प्रचार गाड़ी को जब्त कर थाना लेते गई। इस मामले में रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि सत्यापन किया जा रहा है। वहीं नामजद मुखिया प्रत्याशी बालमुकुंद से संपर्क कर पक्ष लेने का प्रयास किया गया। लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। आरोपित के भाई ने बताया कि जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :मुखिया प्रत्याशी का प्रचार वाहन पुलिस ने किया जप्त ,गिरफ्तारी हेतु प्रयास में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!