बिहार:राजद में मचे बवाल पर स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने तेजप्रताप यादव का लिया पक्ष,कहा तेजप्रताप परिवार के बड़े बेटे उन्हें दरकिनार करना उचित नहीं

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत

बीजेपी कार्यालय में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन ,सम्मानित किए गए वार्ड पार्षद एवं पत्रकार

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे आज दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे जहां बीजेपी कार्यकर्ताओ द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया । श्री पाण्डेय ने आरजेडी परिवार में जारी घमासान को लेकर पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हर परिवार में बड़े बेटे का एक अधिकार होता है और इस मामले में तेजप्रताप को दरकिनार किया जा रहा है जो गलत है।उन्होंने कहा कि चाहे सामाजिक व्यवस्था हो या प्रशासनिक व्यवस्था हो,बड़ा बेटा ही उत्तराधिकारी माना जाता है लेकिन परिवार के लोगो ने जिस प्रकार दरकिनार किया है,वो उचित नही है,उन्होंने तेज प्रताप का पक्ष लेते हुए कहा कि उन्हें उनका अधिकार मिलना चाहिए।






वहीं उन्होने नीति आयोग के रिपोर्ट पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीति आयोग अपने तरीके से अपने पैमाने को सोचते है.उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस राज्य में लंबे समय तक शासन किया,उस वर्ष तक यानी 2005 तक इस राज्य में मात्र आठ मेडिकल कॉलेज था, अस्पतालों में कितनी सुविधा थी यह जगजाहिर है ,अस्पतालों में दवाइयों की क्या स्थिति थी,कितनी नर्स और डॉक्टरों की बहाली होती थी।जनता सब जानती है।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनलोगों को जवाब देना चाहिए कि क्यो राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था उस वक्त चरमराई हुई थी।

उन्होंने कहा कि 2005 के बाद हमारी सरकार के प्रयास से स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी सुधार आया है और विकास दिखाई दे रहा है। राज्य में अभी 18 मेडिकल कॉलेज है। वही उन्होंने तेजस्वी की चिकित्सको के संवाद पर कहा कि तेजस्वी सिर्फ संवाद कर सकते है कार्य नहीं कर सकता है।उन्होंने कहा कि जब उन्हें बिहार की जनता को जरूरत पड़ती है तो वो दिखाई नहीं पड़ता है। श्री पाण्डेय ने सरकार के द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यों का बखान किया ।पत्रकार वार्ता में बीजेपी के विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बिहार:राजद में मचे बवाल पर स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने तेजप्रताप यादव का लिया पक्ष,कहा तेजप्रताप परिवार के बड़े बेटे उन्हें दरकिनार करना उचित नहीं

error: Content is protected !!