मुंबई :अभिनेता शाहरूख खान का बेटा आर्यन खान चढ़ा एनसीबी के हत्थे,एनसीबी हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ ,क्रूज पर हुई छापेमारी में ड्रग्स बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई की. एनसीबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई से गोवा जा रही एक शिप पर छापा मारा. ये लग्जरी क्रूज शिप तीन दिन की यात्रा पर रवाना हुआ था. इस शिप में बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल थे ।एनसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्रूज से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है साथ ही दो महिला समेत 8 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। वही बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे को एनसीबी ने फिलहाल हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। एनसीबी के द्वारा आर्यन खान का फोन जप्त कर लिया गया है और फोन की जांच की जा रही है।






बताया जाता है कि ये शिप तीन दिन की यात्रा पर था। क्रूज को मुंबई से शनिवार दोपहर 2 बजे रवाना होना था और 4 अक्टूबर की सुबह 10 बजे अरब सागर से होते हुए वापस आना था. जानकारी के मुताबिक, ये क्रूज भारतीय कंपनी कॉर्डेलिया की है. इसमें फैशन टीवी इंडिया और दिल्ली की नमस्क्राय एक्सपीरिएंस  ने ‘CrayArk’ नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. सूत्रों ने बताया कि एनसीबी के निशाने पर आयोजक भी हैं और जल्द ही उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे ।

इस क्रूज में करीब 1600 लोग सवार थे जिनमें से 600 लोग हाई प्रोफ़ाइल बताए जा रहे है। बॉलीवुड किस तरह से नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है ये हाल के दिनों में एनसीबी द्वारा की गई कारवाई से पता चलता है ।बता दे कि एनसीबी के हत्थे बीते महीने कई नामचीन कलाकार चढ़ चुके है और अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन को हिरासत में लेकर पूछताछ की बात सामने आई है जिसके बाद हड़कंप मच गया है । एनसीबी द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। 

फोटो साभार :इंटरनेट






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






मुंबई :अभिनेता शाहरूख खान का बेटा आर्यन खान चढ़ा एनसीबी के हत्थे,एनसीबी हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ ,क्रूज पर हुई छापेमारी में ड्रग्स बरामद

error: Content is protected !!