नवादा :जिले में 34 हजार से अधिक लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/ रामजी प्रसाद /चेतन कुमार

नवादा जिला में 2 अक्टूबर को संपन्न हुए करोना विरोधी टीका महा अभियान पर लगातार हो रही बारिश के बावजूद विपरीत परिस्थितियों में भी 34,186 लोगों को टीका लगाया गया ।इसके लिए पूरे जिले में 366 केंद्र स्थापित किए गए थे। लक्ष्य 50000 लोगों का टीका लगाने का था ।सभी केंद्रों पर टीका लेने वालों की भीड़ लगी रही प्रातः काल से ही टीका लेने के लिए लोग आते रहे।

यह सिलसिला रात तक चलता रहा जिलाधिकारी यशपाल मीणा खुद प्रखंड अधिकारियों से पल-पल की खबर लेते रहे सभी केंद्रों की निगरानी के लिए अधिकारियों को प्रभार दिया गया था । जिसके लिए केंद्रों तक जन जागरूकता प्रचार रथ को भी रवाना किया गया था ।लोगों में काफी उत्साह देखा गया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :जिले में 34 हजार से अधिक लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

error: Content is protected !!