उपलब्धि:नेशनल फाउंडेशन ऑफ वॉलिंटियर ब्लड डोनर आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के द्वारा भावेश जालान को किशनगंज जिला का प्रेसिडेंट मनोनीत किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

रक्तवीर भावेश जालान संस्थापक किशनगंज ब्लड डोनर्स,किशनगंज को नेशनल फाउंडेशन ऑफ वॉलिंटियर ब्लड डोनर आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया की ओर से किशनगंज जिला का प्रेसिडेंट मनीनित किया गया है ।बता दे कि NFVBDO एक ऐसा संगठन है जो अपने साथ देश के हजारों संगठनों को जोड़कर यानी एक छत के नीचे राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के सभी नियमावली को पूरा करते हुए, स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में 100% रक्तदान की कार्यप्रणाली को पूरा करने हेतु, अग्रसारित हो रही है।






संगठन का कार्य पूरे देश में है एवं संपूर्ण देश के तमाम संगठनों को अपने साथ अन्य हजारों संगठनों को जोड़ कर कार्य करती है। संगठन का मुख्य मकसद है राष्ट्रीय रक्त नीति एवं स्वैच्छिक रक्तदान से जुड़े सभी नीति एवं नियमों का पालन करना एवं दूसरों से पालन कराना, संगठन द्वारा समय-समय पर राष्ट्रीय स्तर पर कॉन्फ्रेंस कराए जाएंगे, जिससे हम और भी लोगों तक अपने संगठन का लक्ष्य एवं सरकार की नीति से लोगों को जागरूक करते रहे।भावेश जालान के प्रेसिडेंट मनोनीत होने पर जिले में हर्ष का माहौल है। सैकड़ों लोगों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। बधाई देने वालो में शरद कनोडिया, डॉ शेखर जालान, अमित, श्रेष्ठ बंसल,रंजीत यादव ,अंकुर,शुभम सिंघल, अभिषेक कोठारी, अनिल दास,उत्तम पोद्दार,निरंजन महर्षि सहित अन्य दर्जनों लोग शामिल है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






उपलब्धि:नेशनल फाउंडेशन ऑफ वॉलिंटियर ब्लड डोनर आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के द्वारा भावेश जालान को किशनगंज जिला का प्रेसिडेंट मनोनीत किया गया

error: Content is protected !!