पंचायत चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर है प्रशासन की नजर – जिलाधिकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा में पंचायत चुनाव को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है ।पंचायत चुनाव को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है।वहीं चुनाव में सोशल मीडिया के जरिए किसी तरह का भ्रम या आपत्तिजनक मैसेज ना फैलाया जा सके इसके लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखे जाने की जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा दी गई।

सोशल मीडिया की निगरानी के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया कोषांग के द्वारा इस पर गहन निगरानी की जा रही है। 18 से ऊपर और 35 से 40 वर्ष के युवकों को उन्होंने आगाह किया है कि सोशल मीडिया पर केवल मैसेज को फॉरवर्ड नहीं करें ,मैसेज को अपने विवेक और दिमाग से ठीक से पढ़ ले ,समझ ले कि इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है ।

उन्होने कहा अन्यथा विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। बिना सोचे और समझे बिना कोई भी मैसेज नहीं डालें न फॉरवर्ड करें, अन्यथा विधि सम्मत कठोर कार्यवाही की जाएगी। नवादा रजौली बस स्टैंड के संबंध में उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की जा रही है। बस स्टैंड को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश पूर्व में दिया गया है ।
उन्होंने कहा कि बुधौल में बस स्टैंड को शिफ्ट करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। फोरलेन पर गाड़ियों को क्रॉसिंग करने के लिए अलग से सुरक्षित रास्ता निकाला जा रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











[the_ad id="71031"]

पंचायत चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर है प्रशासन की नजर – जिलाधिकारी

error: Content is protected !!