भारत नेपाल सीमा से एक चाइनीज नागरिक सहित दो लोग गिरफ्तार, एसएसबी ने किया गिरफ्तार,कोर्ट ने भेजा 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पानीटंकी से एक चीनी नागरिक गिरफ्तार

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी बीआईटी कर्मियों ने एक चीन के नागरिक को गिरफ्तार किया है। साथ ही चीनी नागरिक को भारत से नेपाल जाने की मदद करने में एक भारतीय नागरिक को भी गिरफ्तार किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त चीनी व्यक्ति अवैध रूप से पानीटंकी होकर भारत से नेपाल जाने के फिराक में थे ,लेकिन सीमा पर तैनात 41 वीं वाहिनी के बीआईटी कर्मियों द्वारा उसे पूछताछ के लिए रोका गया।

पूछताछ के क्रम में वह वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसके बाद बीआईटी कर्मियों ने उक्त व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया। साथ ही उक्त व्यक्ति को नेपाल जाने में सहयोग करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चीन के नागरिक के नाम चोजोर वुसर (45) , निवासी अमेरिकन व जन्म चाइनीज बताया गया। वहीं भारतीय नागरिक का नाम पेमा भुटिया(56) , प्रधान नगर, वार्ड संख्या -01(सिलीगुड़ी ) बताया गया है। एसएसबी द्वारा अपनी सारी आवश्यक कार्यवाही करने के बाद चीनी व भारतीय नागरिक को खोरीबाड़ी थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।वहीं पुलिस के द्वारा आज सिलीगुड़ी कोर्ट में हाजिर किया गया जहा से कोर्ट के द्वारा 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है ।पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






भारत नेपाल सीमा से एक चाइनीज नागरिक सहित दो लोग गिरफ्तार, एसएसबी ने किया गिरफ्तार,कोर्ट ने भेजा 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर

error: Content is protected !!