किशनगंज :होंडा की नई बाइक CB 200x किशनगंज में लांच, डॉ राजकरण दफ्तरी ने केक काटकर किया लॉन्च

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार में होंडा सीबी 200 एक्स हुई लांच,किशनगंज से हुई बिक्री की शुरूआत


किशनगंज /प्रतिनिधि


होंडा टू व्हीलर प्रा लि कम्पनी ने अपने नए मॉडल सीबी 200 एक्स को किशनगंज में लांच कर दिया है।मंगलवार को दफ्तरी ग्रुप्स के डॉ राजकरण दफ्तरी द्वारा इस मॉडल को राजबाड़ी होंडा शोरूम में लांच किया गया।दीप प्रज्वलित कर और केक काटकर ग्राहकों और कर्मचारियों के साथ लॉन्चिंग की खुशियां बांटी गई।इस दौरान हौंडा कम्पनी के सेल्स एरिया मैनेजर शैलेश राय, सर्विस एरिया मैनेजर शिशुपाल कुमार,पार्ट्स एरिया मैनेजर साहिल नौटियाल भी मौजूद रहे।

राजबाड़ी होंडा के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत दफ्तरी ने होंडा टू व्हीलर के प्रति बिहार में सर्वप्रथम लॉन्चिंग का अवसर किशनगंज को प्रदान करने के लिए आभार जताया।बताते चले कि किशनगंज दुपहिया वाहनों के बाजार में पिछले 3 वर्षों में होंडा का प्रदर्शन शानदार रहा है।राजबाड़ी होंडा के सेल्स मैनेजर शमशेर आलम ने बताया कि लोग इस मॉडल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।लॉन्चिंग से पूर्व कई गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी थी।

आज पूरे बिहार में सबसे पहले किशनगंज को इस मॉडल की बिक्री का अवसर मिला है।इस मॉडल के पहले ग्राहक शुभम कुमार रॉय को जब हमने बाइक की डिलीवरी दी तो वो काफी खुश नजर आए।हमारे ग्राहकों के चेहरे पर हमेशा खुशी रहनी चाहिए।आने वाले त्योहारों से पूर्व इस शानदार मॉडल के लॉन्चिंग से सेल्स स्टाफ में काफी उत्साह बढ़ा है।अभी इस मॉडल का हमारे पास सीमित स्टॉक है,आने वाले दिनों में कम्पनी से हमे स्टॉक प्राप्त हो जाएगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :होंडा की नई बाइक CB 200x किशनगंज में लांच, डॉ राजकरण दफ्तरी ने केक काटकर किया लॉन्च

error: Content is protected !!