आजादी के अमृत महोत्सव पर सीआरपीएफ जवानों द्वारा निकाली गई साइकिल रैली का गलगलिया पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ देश भर में अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है । वहीं स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने पर सीआरपीएफ द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है।
इस मौके सीआरपीएफ की ओर से असम से साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली शनिवार को बिहार के किशनगंज जिले के गलगलिया चेकपोस्ट पहुंची। गलगलिया चेक पोस्ट पर साइकिल रैली पहुंचने पर रैली में शामिल सीआरपीएफ जवानों का गलगलिया (बिहार) पुलिस द्वारा स्वागत किया गया।

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों का यह कार्यक्रम सराहनीय है।बता दे कि स्वतंत्रता प्राप्ति के 75वी वर्षगांठ पर युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने के लिए सेना के जवानों द्वारा यह रैली निकाली गई है ।साइकिल रैली अलग अलग स्थानों पर रुक कर लोगो में देशभक्ति की भावना जगाने का कार्य करेगी ।

इस मौके पर गलगलिया थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला, कुर्लीकोट थाना अध्यक्ष वेदानन्द सिंह व भातगांव   के मुखिया प्रतिनिधि बृज मोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।इसके बाद फिर यहां से रैली आगे के लिए रवाना हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में सीआरपीएफ द्वारा पिछले महीने असम से साइकिल रैली का आयोजन किया गया । यह रैली एक अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी और दो अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन समापन होगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

आजादी के अमृत महोत्सव पर सीआरपीएफ जवानों द्वारा निकाली गई साइकिल रैली का गलगलिया पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

error: Content is protected !!