किशनगंज : अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण – सह – जिला व सत्र न्यायाधीश,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया शुभारंभ 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

लोक अदालत में आपसी सहमति से बैंक ऋण संबंधी वादों समेत विविध मामलो का किया गया निष्पादन

 किशनगंज /प्रतिनिधि 

किशनगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला व सत्र न्यायाधीश ,मनोज कुमार1,जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ,पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।गौरतलब हो कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11/09/2021 को व्यवहार न्यायलय परिसर समेत राज्य के सभी न्यायालय  में किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित लोक अदालत में आपसी संधि ,सहमति,मध्यस्थता से अधिक से अधिक वाद निष्पादन हेतु पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया गया था।उनको आवश्यक परामर्श और सुविधा उपलब्ध करवाई गई।

उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार प्रथम के द्वारा बैंकर्स व अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ पूर्व में लगातार बैठक कर आधिकाधिक वादों के निष्पादन हेतु तैयारी की गई थी। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो तरह से कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ आयोजित की गई थी।  


लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला जज मनोज कुमार 1 के अतिरिक्त डीएम डॉ आदित्य प्रकाश, एसपी कुमार आशीष,अपर जिला जज,प्रभारी सचिव डीएलएसए जितेंद्र कुमार1 व अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे।उक्त जानकारी डीपीआरओ रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

किशनगंज : अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण – सह – जिला व सत्र न्यायाधीश,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया शुभारंभ 

error: Content is protected !!