गांव के बच्चे सीख रहे है रंगमंच की बारीकियां, बन रहे है कलाकार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा की माटी के कलाकार अभिनेता सागर इंडिया रंगमंच का कर रहे हैं विकास गांव के बच्चों को  दे रहे  है अभिनय का प्रशिक्षण 

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास 

गांव के बच्चों को प्रशिक्षित करने का अभिनेता सागर इंडिया ने बीड़ा उठाया है ।मालूम हो की अभिनेता सागर इंडिया बच्चो को अभिनय की बारीकियां सिखा रहे हैं और बच्चों को कलाकार बनाने के लिए अभ्यास करा रहे हैं।पिछले 1 महीने से लगातार अभ्यास जारी है कोई हंसता है ,कोई रोता है ,कोई चीखता है ,कोई चिल्लाता है ,कभी कोई पागल बन जाता है ,कभी कोई बुरा बन जाता है, कभी कोई पुलिस बन जाता है तो कभी कोई चोर बन जाता है ।

यह लगभग 1 महीने से हो रहा है नवादा के आती पंचायत में कादीरगंज हाई स्कूल के प्रांगण में जो बच्चे गांव में बेवजह  व्यस्त रहते थे उन्हें कला से जोड़कर कलाकार बनाने का जिम्मा फिल्म अभिनेता सागर इंडिया ने उठाया है और रंगमंच के जरिए सभी नाटक करते हैं संवाद ऐसे बोलते हैं जैसे मानो घटना सच में घट रही हो कोई पागलों वाली हंसी तो कोई गुस्से से आंखें लाल कर रहा होता है ।

सागर इंडिया बताते हैं कि मैं लॉकडाउन में गांव आया  मैंने बच्चों के साथ काम करना शुरू किया ,यहां के बच्चे बहुत ही प्रतिभावान है ,उन्होंने अभिनय के हर बारीकी को बड़े ही सहजता से सीखा मुझे भी मज़ा आने लगा और सफर शुरू हो गया, चौखट संस्था के बैनर तले सभी अभ्यास करने लगे प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक बच्चे अपने आप को झोंक देते हैं।

 अभिनय की बारीकियों में डायलॉग पढ़ते हुए खो जाते हैं अपने चरित्र में और जीने लगते हैं संवाद के साथ अपना चरित्र भाव भंगिमा चरित्र के हिसाब से कर लेते हैं अब तो आलम यह है कि करैक्टर बोलते ही बच्चे अभिनय करना शुरू कर देते हैं ।

बच्चों ने साथ देना शुरू किया गांव वालों ने भी दिल खोल कर सहयोग किया :


अभिनेता ने कहा अब मेरा भी मन जम गया आज हमारी एक टीम है जो प्रस्तुति के लिए तैयार है ।हम आने वाले दिनों में अपने जिले में अभिनय कार्यशाला, नाट्य उत्सव आदि आयोजित करेंगे। ताकि यहां के बच्चे हमारी टीम के साथ जुड़ कर अभिनय की बारीकियां सीख सकें ।हम जल्द जिले में नाटक भी करेंगे। ताकि नाट्य प्रेमी दर्शक वा कलाकार इस भागमभाग की दौड़ में नाटक का आनंद उठा सके   ।

सागर इंडिया खुद रंगमंच के कलाकार है पटना रंगमंच मे इन्होंने लंबा काम किया है बिहार के रंगमंच के वरिष्ठ नाट्य निर्देशकों के निर्देशन में अभिनय किया है व बिहार के बेहतरीन अभिनेताओं के साथ रंगमंच में नाटक किया है सागर इंडिया बताते हैं कि कला सबके अंदर होता है बस उसे तराशने की जरूरत है और मैं सौभाग्यशाली हूं कि  ईश्वर ने मुझे इस लायक बनाया है कि मैं यहां के बच्चों के लिए कुछ कर सकूं। अब शुरुआत हो चुकी है सफर लंबा चलेगा किसी को भी हमसे जुड़ कर अभिनय सीखना हो तो हमारी संस्था चौखट से जुड़ सकते हैं ,हम उनके लिए समर्पित हैं ।

हाल ही में सागर इंडिया ने अपने गांव में नाटक करके गांव के लोगों का ध्यान आकर्षित किया इनकी नवीनतम नाटक “मैं अखबार हूं” जिसके लेखक निर्देशक एवं अभिनेता सागर इंडिया ही हैं यह एक एकल नाट्य प्रस्तुति है जिसमें वह खुद अखबार बनकर अखबार के दर्द को बताते हैं इस नाटक के सफल प्रस्तुति से पूरे गांव में सागर इंडिया वाहवाही का केंद्र बन चुके हैं, बच्चे इनसे जुड़कर अभिनय सीखना चाहते हैं और यह नए बच्चों का स्वागत भी करते हैं तो अगर आप भी अभिनेता बनना चाहते हैं इनके संस्था चौखट से जुड़कर आप अभिनय सीख सकते हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

गांव के बच्चे सीख रहे है रंगमंच की बारीकियां, बन रहे है कलाकार 

error: Content is protected !!