Biharnews:अस्पताल मे इलाजरत कैदी की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल ,एसपी ने दिए जांच के आदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास

सदर अस्पताल में इलाजरत बंदी की पुलिस कर्मियों द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है। बंदी की पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है।एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद मामले की छानबीन में जुट गए हैं। उन्होंने सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन की। जांच में वीडियो की सत्यता को परखा जा रहा है। साथ ही यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि इलाज के दौरान बंदी की सुरक्षा में कौन-कौन पुलिसकर्मी थे। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर किस परिस्थिति में बंदी की पिटाई की गई।

एसडीपीओ ने  इलाज कराने वाले बंदियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की। हालांकि जांच से संबंधित बातें सार्वजनिक नहीं हो सकी हैं। गौरतलब है कि पुलिसकर्मी के द्वारा सदर अस्पताल में इलाजरत बंदी को बर्बर तरीके से पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोमवार की रात की बताई गई है। मिल रही जानकारी के अनुसार अकरी गांव के सियालाल यादव नामक बंदी की पिटाई से संबंधित वीडियो है। इस मामले में कारा अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी जेल के नहीं हैं। हालांकि वे साफ नहीं कर सके कि आखिर बंदी की सुरक्षा में किस पुलिसकर्मी को लगाया गया था। उनका बयान आने के बाद यह माना जा रहा है कि बंदी की सुरक्षा में जिला पुलिस के जवानों को लगाया गया था। पुलिस लाइन से उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। जिसके बाद एसपी ने संज्ञान लेते हुए सदर एसडीपीओ को जांच की जवाबदेही सौंपी है।जांच के बाद ही पता चलेगा की आखिर पूरा मामला क्या था और क्यों बंदी की पिटाई की गई ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

Biharnews:अस्पताल मे इलाजरत कैदी की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल ,एसपी ने दिए जांच के आदेश

error: Content is protected !!