मिला न्याय :दुष्कर्मी को 10 साल की मिली सजा, 5 साल बाद मिला पीड़िता को न्याय 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास  

5 साल पुराने दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने आरोपी को 10 साल के लिए जेल भेज दिया है ।मालूम हो की
नवादा में 5 साल पहले हुए एक दुष्कर्म मामले में  प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार ने शहर के न्यू एरिया मोहल्ला निवासी सोनू कुमार उर्फ रोहित को 10 वर्षों का सश्रम कारावास तथा 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है.


मामला महिला कांड संख्या 41/2016 से जुड़ा है.


5 साल बाद आये इस फैसले से पीड़ित नवादा जिला के मुफशील थाना क्षेत्र की निवासी को न्याय मिला है.अभियोजन के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाली लड़की सब्जी खरीदने नवादा के न्यु एरिया गई थी जहा गुड्डू उसे बाइक पर बिठा आपने दोस्त के पास ले गया और दोस्त के कमरे मे ले जाकर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

मिला न्याय :दुष्कर्मी को 10 साल की मिली सजा, 5 साल बाद मिला पीड़िता को न्याय 

error: Content is protected !!