भारत : कोरोना के 33 हजार से अधिक नए मरीज मिले,308 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना  के 33,376 नए मरीज मिले हैं ।वहीं 308 लोगो की मौत हुई है ।देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,32,08,330 हो गई है एवं सक्रिय मरीजों की संख्या 3,91,516 है ।मालूम हो कि बीते एक दिन में  32,198 लोग बीमारी से ठीक हुए है ।

जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों कि संख्या 3,23,74,497 हो गई है। वहीं मृतकों कि संख्या बढ़ कर 4,42,317 हो गई है ।मालूम हो की केरल में कोरो ना का कहर कम नहीं हो रहा है और अकेले केरल में 25010 नए मरीज मिले है एवं 177 लोगो की मौत हुई है। वहीं देश में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है और बीते एक दिन में  वैक्सीन की 65,27,175 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 73,05,89,688 हो गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :

भारत : कोरोना के 33 हजार से अधिक नए मरीज मिले,308 की हुई मौत

error: Content is protected !!