नवादा : राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने रेलमंत्री से मिल कर श्रमजीवी एक्सप्रेस को तिलैया स्टेशन से चलाने का किया आग्रह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/ रामजी प्रसाद

भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर बिहार में रेलवे सुविधाएं बढ़ाने एवं रेलवे से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किया है।

भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने रेलमंत्री से मुलाकात के दौरान राजगीर स्टेशन से चलने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को नवादा जिला के तिलैया जंक्शन तक विस्तार करने का आग्रह किया।

मुलाकात के दौरान ही अश्विनी वैष्णव ने इसपर शीघ्र फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किए। विवेक ठाकुर ने कहा कि इसकी स्वीकृति से संबंधित क्षेत्रों में विकास एवं प्रगति को गति मिल सकेगी तथा रेल यात्रियों को सुविधा होगी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा : राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर ने रेलमंत्री से मिल कर श्रमजीवी एक्सप्रेस को तिलैया स्टेशन से चलाने का किया आग्रह

error: Content is protected !!