छपरा:अलग काउंटर बनाकर महिलाओं को दिया जा रहा है सेकेंड डोज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

महिलाओं ने कहा- वैक्सीन के दोनों डोज के बीना कोरोना की लड़ाई अधूरी

• उत्साह के साथ महिलाओं ने लिया वैक्सीन का दूसरा डोज
• “एक से अधूरा, दो पूरा” इस स्लोगन को समझना जरूरी

छपरा /प्रतिनिधि

कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कोविड टीकाकरण के दोनों डोज के लक्ष्य हासिल करने के लिए सदर अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गयी है। यहां पर अलग से दूसरे डोज के लाभार्थियों के लिए काउंटर बनाया गया। जहां सुगमता और धैर्य के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। यहां वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद महिलाओं ने एक सुर में कहा कि हर किसी को नि:संकोच होकर कोरोना वैक्सीन लेना चाहिए। यह हमें सुरक्षा प्रदान करेगा। वैक्सीन की एक डोज से लड़ाई पूरी नहीं है। इसके लिए लोगों को स्लोगन को समझना होगा कि एक अधूरा, दो से पूरा। कोरोना के दोनो टीके लगवाएं। दोनों टीका लगावाने से ही कोरोना की लड़ाई पूरी तरह से सुरक्षित होगी।

दोनों डोज लेने बाद हीं पूरा होगा टीकाकरण:


‘‘कोरोना जैसी गंभीर महामारी से लोगों को बचाने के लिए विभाग के द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है जो काफ़ी सराहनीय है। सेकेंड डोज के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। इससे महिलाओं को लाइन में खड़ा होकर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। तुरंत यहां पर सेकेंड डोज का टीका दिया जा रहा है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए दोनों डोज लेना जरूरी है। इसलिए मैने अपना फर्ज निभाया है। टीकाकरण के दोनों डोज के लिए अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करने का काम करूंगी’’।

ममिता देवी, मौना पकड़ी, छपरा

कोविड का टीका करेगा जीवन का रक्षा:

‘‘कोरोना से बचाव के लिए टीका ही आपका सुरक्षा कवच है। इसलिए वैक्सीन जरूर लें। कुछ लोग पहला डोज लेने के बाद सेकेंड डोज नहीं ले पा रहें है, जो गलत है। दोनों डोज लेने के बाद हीं आप खुद और अपने परिवार व समाज को इस महामारी से बचा सकते हैं। अपनी जिम्मेदारी को निभाएं और वैक्सीन का दोनों डोज लें।कोरोना के खिलाफ जंग में हमारे जीवन को बचाने के लिए यह सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। इसके बाद भी कोरोना से बचाव के लिए अनावश्यक रुप से घर से बाहर ना निकलें,कोविड गाईड लाईन की पालना करें’’।


दीप्ती, शक्ति नगर, छपरा

हाथों पर वैक्सीन का बंधन बनेगा रक्षा का सूत्र:
‘‘यह तय करना होगा कि हम सभी कोरोना से बचाव का टीका जरूर लगवाएं। कोविड महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच बाजू पर वैक्सीन का बंधन ही सबके लिए रक्षा सूत्र बनेगा ।टीका लगाकर आप न केवल स्वयं सुरक्षित होंगे, दूसरों के लिए भी सुरक्षा सुनिश्चित करने का दायित्व भी निभाएंगे’’।


नीरू मिश्रा, हुस्सेपुर, एकमा सारण

मैं सुरक्षित हूं, आप भी खुद को सुरक्षित करें:
‘‘खुद व परिवार की रक्षा के लिए मैनें आज कोविड टीका का दूसरा डोज भी ले लिया। स्वयं की हो या दूसरों की, ईश्वर से प्रदत्त जीवन, वह अमूल्य उपहार है, जिसकी रक्षा सबसे बड़ा मानव धर्म है। महामारी की दूसरी लहर से बचने के लिए टीका लगवाकर हर कोई अपना धर्म निभाए। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, टीका जरूर लगवाएं’’।

फुलमती देवी, हुस्सेपुर, एकमा, सारण






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






छपरा:अलग काउंटर बनाकर महिलाओं को दिया जा रहा है सेकेंड डोज

error: Content is protected !!