महिलाओं ने कहा- वैक्सीन के दोनों डोज के बीना कोरोना की लड़ाई अधूरी
• उत्साह के साथ महिलाओं ने लिया वैक्सीन का दूसरा डोज
• “एक से अधूरा, दो पूरा” इस स्लोगन को समझना जरूरी
छपरा /प्रतिनिधि
कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कोविड टीकाकरण के दोनों डोज के लक्ष्य हासिल करने के लिए सदर अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गयी है। यहां पर अलग से दूसरे डोज के लाभार्थियों के लिए काउंटर बनाया गया। जहां सुगमता और धैर्य के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। यहां वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद महिलाओं ने एक सुर में कहा कि हर किसी को नि:संकोच होकर कोरोना वैक्सीन लेना चाहिए। यह हमें सुरक्षा प्रदान करेगा। वैक्सीन की एक डोज से लड़ाई पूरी नहीं है। इसके लिए लोगों को स्लोगन को समझना होगा कि एक अधूरा, दो से पूरा। कोरोना के दोनो टीके लगवाएं। दोनों टीका लगावाने से ही कोरोना की लड़ाई पूरी तरह से सुरक्षित होगी।
दोनों डोज लेने बाद हीं पूरा होगा टीकाकरण:
‘‘कोरोना जैसी गंभीर महामारी से लोगों को बचाने के लिए विभाग के द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है जो काफ़ी सराहनीय है। सेकेंड डोज के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। इससे महिलाओं को लाइन में खड़ा होकर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। तुरंत यहां पर सेकेंड डोज का टीका दिया जा रहा है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए दोनों डोज लेना जरूरी है। इसलिए मैने अपना फर्ज निभाया है। टीकाकरण के दोनों डोज के लिए अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करने का काम करूंगी’’।

कोविड का टीका करेगा जीवन का रक्षा:
‘‘कोरोना से बचाव के लिए टीका ही आपका सुरक्षा कवच है। इसलिए वैक्सीन जरूर लें। कुछ लोग पहला डोज लेने के बाद सेकेंड डोज नहीं ले पा रहें है, जो गलत है। दोनों डोज लेने के बाद हीं आप खुद और अपने परिवार व समाज को इस महामारी से बचा सकते हैं। अपनी जिम्मेदारी को निभाएं और वैक्सीन का दोनों डोज लें।कोरोना के खिलाफ जंग में हमारे जीवन को बचाने के लिए यह सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। इसके बाद भी कोरोना से बचाव के लिए अनावश्यक रुप से घर से बाहर ना निकलें,कोविड गाईड लाईन की पालना करें’’।

दीप्ती, शक्ति नगर, छपरा
हाथों पर वैक्सीन का बंधन बनेगा रक्षा का सूत्र:
‘‘यह तय करना होगा कि हम सभी कोरोना से बचाव का टीका जरूर लगवाएं। कोविड महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच बाजू पर वैक्सीन का बंधन ही सबके लिए रक्षा सूत्र बनेगा ।टीका लगाकर आप न केवल स्वयं सुरक्षित होंगे, दूसरों के लिए भी सुरक्षा सुनिश्चित करने का दायित्व भी निभाएंगे’’।

नीरू मिश्रा, हुस्सेपुर, एकमा सारण
मैं सुरक्षित हूं, आप भी खुद को सुरक्षित करें:
‘‘खुद व परिवार की रक्षा के लिए मैनें आज कोविड टीका का दूसरा डोज भी ले लिया। स्वयं की हो या दूसरों की, ईश्वर से प्रदत्त जीवन, वह अमूल्य उपहार है, जिसकी रक्षा सबसे बड़ा मानव धर्म है। महामारी की दूसरी लहर से बचने के लिए टीका लगवाकर हर कोई अपना धर्म निभाए। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, टीका जरूर लगवाएं’’।

आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज:जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजितकिशनगंज/प्रतिनिधि जिला परिषद सभागार में जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री जमा खान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डीएम … Read more
- विधायक सऊद आलम ने भवन निर्माण कार्य का किया शुभारंभमो मुर्तुजा/किशनगंज सोमवार को ठाकुरगंज के राजद विधायक ने बेसरबाटी पंचायत के जालमिलिक जनता हाट मदरसा परिसर में भवन निर्माण कार्य का विधिवत फिता काटकर शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने उपस्थित … Read more
- फरार आरोपी के घर पर पुलिस के द्वारा की गई कुर्की जब्ती की कारवाईबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत न्यायालय के निर्देश पर चोरकट्टा कुढेला गावँ स्थित एक फरार आरोपी के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्यवाही को अंजाम दिया है।जहां इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज … Read more
- सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत,मामला दर्जकिशनगंज/प्रतिनिधि 9 मई को विशनपुर के सपतिया में सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक अब्दुल की मौत मामले की प्राथमिकी रविवार को यातायात थाने के दर्ज करवाई गई है।प्राथमिकी बंगाल के ग्वालपोखर थाना … Read more
- तेज रफ्तार पिकअप ने राहगीर को रौंदा,मौके पर हुई व्यक्ति की मौतकिशनगंज /प्रतिनिधि नेशनल हाइवे 27 पर एसपी कार्यालय के निकट सोमवार को पिकअप वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर के धरमगंज … Read more
- पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त ने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों संग की बैठकसंवाददाता /किशनगंज पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार सोमवार को किशनगंज पहुंचे जहा उन्होंने समाहरणालय में जिले के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है ।बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल … Read more
- पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त ने बूढ़ी काली मंदिर में की पूजा अर्चनाकिशनगंज/प्रतिनिधि पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार सोमवार को शहर में स्थित प्रसिद्ध लाइन बूढ़ि कालीबाड़ी मंदिर पहुंचे। प्रमंडलीय आयुक्त ने मां काली की पूजा अर्चना की।इस दौरान उनके साथ किशनगंज डीएम विशाल … Read more
- किशनगंज : जी बी एम स्कूल में धूमधाम से मनाई गई भगवान बुद्ध की जयंती,कई कार्यक्रम का हुआ आयोजन किशनगंज /प्रतिनिधि जी0 बी 0 एम स्कूल में भगवान बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सह सचिव रेड क्रॉस सोसायटी … Read more
- पंचांग:सोमवार, मई 12, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पूर्णिमा – 22:28:04 बजे तक नक्षत्र स्वाति – 06:17:41 बजे तक करण विष्टि – 09:17:47 बजे तक, बव – 22:28:04 तक पक्ष: शुक्ल योग वरियान – पूर्ण रात्रि तक वार :सोमवार … Read more
- पूर्णिया पुलिस की बड़ी कारवाई:29 हजार बोतल कफ सिरप जब्तपूर्णियां पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल किया हैं। मरंगा थाना क्षेत्र से 29 हजार बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किया है, वही खुसकीबाग टीओपी थाना क्षेत्र से 2 युवक को … Read more
- अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा श्री उत्सव का किया गया भव्य आयोजनकिशनगंज /प्रतिनिधि अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा श्री उत्सव का भव्य आयोजन तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डाॅ निधि कुमारी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर … Read more
- विश्व शांति हेतु टेढ़ागाछ प्रखंड के सुहिया हाट दुर्गा मंदिर में हवन कार्यक्रम आयोजितटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुहिया हाट दुर्गा मंदिर में रविवार को एक विशेष हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत एवं पाकिस्तान के … Read more
- जेसीबी की चपेट में आने से महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा हड़कंपमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज रविवार को जेसीबी के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। इस संदर्भ में बताते चलें कीनगर पंचायत के जलेबिया मोड़ से ठाकुरगंज बाजार जाने वाली सड़क पर … Read more
- दहेज के लिए ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर महिला को घर से निकाला,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के मैदा गांव की महिला रूपा राय ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।मामले में पीड़ित महिला के बयान … Read more
- स्कॉर्पियो गाड़ी में लगी आग ,जलकर हुआ राखविजय कुमार साह/ किशनगंज /टेढ़ागाछ किशनगंज में एक भीषण आगलगी की वारदात घटित हुई है। जहां चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई और मुख्य सड़क पर धू धू कर जलने लगी। … Read more