किशनगंज :डाकपोखर एवं झाला पंचायत की महिला पर्यवेक्षिका स्वेता कुमारी की अगुआई में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिकाओं ने बच्चों के साथ निकाली जागरूकता रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/टेढ़ागाछ

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना सप्ताह 1 से 7 सितंबर सितंबर तक मनाया जा रहा है।जिसमें सभी प्रथम गर्भवती महिलाओं का प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत फॉर्म भरा जाना है।सरकार के द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से दूर रखने के लिए सरकार के द्वारा सभी गर्भवती (पहली बार) महिलाओं को 5 हज़ार रुपये दिये जाने का प्रावधान है।







इसी के तहत शनिवार को डाकपोखर पंचायत एवं झाला पंचायत की महिला पर्यवेक्षिका स्वेता कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्र में सभी सेविकाओं सहायिकाओं ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया गया।सही पोषण देश रोशन, स्वस्थ बच्चा देश अच्छा, जैसे कई नारों के साथ रैली निकली गई।साथ ही साथ उपस्थित गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था देखभाल, संस्थागत प्रसव, संपूर्ण टीकाकरण, एवं मातृत्व वंदना योजना, के संबंध में जानकारी दी गई।

वहीं मौके से दर्जनों गर्भवती से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का आवेदन लिया गया।महिला पर्यवेक्षिका स्वेता कुमारी द्वारा बच्चों एवं नव गर्भवती महिलाओं का उत्साह बढ़ाने हेतु सेल्फी बनाया गया था। जिसमें गर्भवती ने अपने पति के साथ एवं छोटे छोटे नन्हे बच्चों ने सेल्फी लेकर खूब आनंद लिया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :डाकपोखर एवं झाला पंचायत की महिला पर्यवेक्षिका स्वेता कुमारी की अगुआई में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिकाओं ने बच्चों के साथ निकाली जागरूकता रैली

error: Content is protected !!