दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो’ के 51वे स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल हुए

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली/एजेंसी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी दिल्ली में ‘पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो’ के 51वे स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल हुए । श्री शाह ने स्थापना दिवस समारोह में टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता मीराबाई चानू सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया।बता दे की मणिपुर सरकार ने मीराबाई चानू को पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) के रूप में नियुक्त किया है। जिसके बाद आज उन्हें सम्मानित किया ।






इस मौके पर श्री शाह ने कहा की कोई भी संस्था हो, वह अपने क्षेत्र के अंदर 51 साल तक अपनी प्रासंगिकता को बना सकता है और बनाए रखता है तो उसका मतलब है उसके काम में प्रासंगिकता और दम दोनों हैं ।उन्होंने कहा अगर क़ानून व्यवस्था ठीक नहीं है तो लोकतंत्र कभी सफल नहीं हो सकता है।साथ ही उन्होंने कहा क़ानून व्यवस्था को ठीक रखने का काम पुलिस करती है। पूरे सरकारी तंत्र में सबसे कठिन काम अगर किसी सरकारी कर्मचारी का है तो वह पुलिस के मित्रों का है।

उन्होंने कहा 75 सालों में देश में 35,000 पुलिस के जवानों ने बलिदान दिया इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस स्मारक की रचना की जो बताता है कि पुलिस 35,000 बलिदानों के साथ देश की सेवा में खड़ी है ।वहीं इस मौके पर उन्होंने कोरो ना काल में पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की । कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो’ के 51वे स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल हुए

error: Content is protected !!