किशनगंज :मटियारी पंचायत स्थित कनकई नदी की धारा मुड़ने से दर्जनों गांव पुरी तरह से कटाव के जद में आए,डुमरिया गांव में आवागमन बाधित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डुमरिया गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन से नाव उपलब्ध कराने की माँग की

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित कनकई नदी की धारा मुड़ने की वजह से दर्जनों गांव पुरी तरह से कटाव के जद में हैं।बताते चलें कि डुमरिया गांव का मुख्य सड़क से संपर्क पुरी तरह से बाधित हो चुका है। गांव टापू में तब्दील हो चुका है। आवागमन को लेकर ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।लहलहाती धान की फसल नदी के भेंट चढ़ चुकी है।

प्रशासन के तरफ से अभी तक नाव की व्यवस्था नहीं किया गया है।डुमरिया गांव के लोग आवागमन को लेकर प्रशासन से नाव उपलब्ध कराने की माँग की हैं। बताते चलें की मटियारी से माली टोला जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क पूरी तरह से कनकई नदी के कटाव के जद में आ चुका है।सड़क को बचाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। लोग कटाव के डर से अपना आशियाना अपने हाथों उजाड़ने को मजबूर है। जल निस्सरन विभाग के तरफ से मालीटोला में कटाव रोधी कार्य किया जा रहा है।






वही प्रधानमंत्री सड़क को बचाने के लिए संवेदक के तरफ से बांस बल्ले और मिट्टी की बोरी के सहारे सड़क को बचाने का कार्य जारी है ।अफसाना बेगम अपनी पीड़ा को बताते हुए कहती हैं कि पिछले वर्ष भी माली टोला गांव के लगभग सैकड़ों घर कनकई नदी के गर्भ में समा गया था। लेकिन विस्थापित परिवार आज भी अस्थाई रूप से अपना आशियाना बनाकर रहने को मजबूर है।अब हमलोग भी अपना घर को तोड़कर सुरक्षित ठिकाना ढ़ुंढ़ रहे हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :मटियारी पंचायत स्थित कनकई नदी की धारा मुड़ने से दर्जनों गांव पुरी तरह से कटाव के जद में आए,डुमरिया गांव में आवागमन बाधित

error: Content is protected !!