बिहार : मोतिहारी में फाइनेंस कर्मी से 2.30 लाख लूट कर फरार हुए अपराधी ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मोतिहारी /संवाद

बाइक सवार अपराधियों द्वारा फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 2 लाख 30 हजार रुपए लूट का मामला सामने आया है। घटना जिले के पताही थाना क्षेत्र के बोकाने कला पंचायत के मिश्री टोला चौक के समीप शनिवार की रात्रि  संजना अथॉरिटी कंपनी के कर्मी से बाइक  सवार अज्ञात अपराधियों ने दो लाख तीस हजार रूपया लूट लिया है. बताया जाता है की घटना को तीन अपराधियों ने अंजाम दिया ।लुटेरों ने अपनी उजला रंग के बिना नंबर के अपाची बाईक से पीछा कर फाइनेंस कर्मी से दो लाख तीस हजार रुपये की लूट को अंजाम देकर आराम से निकल गए. 






संजना अथॉरिटी कंपनी के कर्मी मोतिहारी जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के सरेया गांव निवासी सुमित पांडेय है. संजना अथॉरिटी कंपनी के कर्मी के रूप मोतिहारी कार्यालय में कार्यरत है. हर बार की तरह सुमित  फेनहारा गांव सहित अन्य गांव से रुपये कलेक्शन कर बोकाने कला पंचायत के मिश्री टोला चौक रोड होते हुए मोतिहारी कार्यालय लौट रहे थे. इस दौरान मिश्री टोला के समीप पीछे से ओवरटेक कर बाईक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें धक्का मार गिरा दिया. बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी के पैर से वार कर कंधे में लटका बैग छीन भाग निकले. बैग में दो लाख तीस हजार रुपए था. अपराधियो ने फाइनेंस कर्मी से एक मोबाइल भी छीन लिया है. 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है । थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया की संजना अथॉरिटी कंपनी के कर्मी सुजीत पांडेय के द्वारा रविवार को थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर प्रथमिकी दर्ज कर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




बिहार : मोतिहारी में फाइनेंस कर्मी से 2.30 लाख लूट कर फरार हुए अपराधी ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!