प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार मनोज झा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नेशनल डेस्क/ नई दिल्ली/पटना

प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश दुबे ने तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार झा को क्लब के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की कमान सौंपी है। बता दें कि श्री झा मीडिया हाउस ( ए यूनिट ऑफ अतिउत्कर्ष मीडिया वेंचर (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटिड के कानूनी सलाहकार भी हैं। यहां यह भी बता दें कि श्री झा के पिता हेमकांत झा कोसी अंचल के कद्दावर अधिवक्ता हैं। श्री झा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर क्लब से जुड़े पत्रकारों ने हर्ष का इजहार करते हुए उन्हें बधाई दी है।

सुलझे हुए पत्रकार हैं श्री झा

संस्थापक सह पत्रकारिता की दुनिया में वन मैन आर्मी माने जाने वाले चर्चित पत्रकार प्रवीण गोविन्द ने कहा है कि श्री झा एक सुलझे हुए पत्रकार हैं, इनके क्लब में जुड़ने से क्लब बहुत ही अधिक मजबूत होगा।






बधाई देने वालों में राष्ट्रीय प्रवक्ता सह हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष दिव्या झा, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन सिंह, प्रदेश महासचिव निहारिका पाठक, प्रदेश प्रवक्ता रानी किरण उर्फ गुड़िया सिंह, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति जोरदार, क्लब से जुड़े शिवशंकर मिश्र- (मुज्जफरपुर), अमित कुमार- पूर्णिया, रितेश रंजन -कटिहार, विपुल विश्वास, अररिया,
सुदिस्टि नारायण सिंह- मोतिहारी, नवीन शर्मा – समस्तीपुर, अश्वनी कुमार सिंह- बेतिया (पं चंपारण), अमित झा- खगड़िया, अभिषेक – गया, रणवीर झा- मुंगेर, हरिओम कश्यप , मुज्जफरपुर, धीरज कुमार सिंह, खगड़िया, रणवीर सिंह, खगड़िया, अमरदेव ठाकुर, मधुबनी, निहारिका पाठक- पटना, मोना झा- मुजफ्फरपुर, पल्लवी प्रिया उर्फ खुशबू मिश्रा- सुपौल आदि प्रमुख हैं। हर किसी ने इसे देर से मगर दुरुस्त कदम की संज्ञा दी है।






देश की अन्य खबरें पढ़ें :




प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार मनोज झा

error: Content is protected !!