बंगाल : दालखोला में किशनगंज ब्लड डोनर संस्था के सहयोग से रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शनिवार को दलखोला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।आयोजित शिविर में रक्त वीरो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। इस शिविर में  मुख्य रूप से किशनगंज ब्लड डोनर संस्था की सहभागिता थी ।






शिविर का आयोजन लोकनाथ सेवा समिति दालकोला के द्वारा किया गया ।किशनगंज ब्लड डोनर संस्था के प्रमुख भावेश जलान ने बताया की इस शिविर में कुल 60 रक्त वीरों ने अपना रक्तदान किया । जिसमें एम.जी.एम मेडिकल कॉलेज किशनगंज को 30 यूनिट एवं रायगंज ब्लड बैंक को 30 यूनिट रक्त दिया गया ।उन्होने  सभी रक्त वीरों का एवं लोकनाथ सेवा समिति का  आभार जताया है साथ ही कहा की आगे भी लोगो को जागरूक करके इसी तरह के शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि रक्त की कमी से किसी की जान ना जाए ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

बंगाल : दालखोला में किशनगंज ब्लड डोनर संस्था के सहयोग से रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!