बहादुरगंज -राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा गोद भराई का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत बाल विकास परियोजना बहादुरगंज की सभी सेविकाओं द्वारा गोद भराई उत्सव का आयोजन किया गया।प्रभारी सीडीपीओ डॉ राकेश गुप्ता द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश अनुसार प्रखंड की सभी सेविकाओं द्वारा अपने अपने पोषक क्षेत्र की 3-4 माह की गर्भवती महिलाओं के घर जाकर उनके परिवारजनों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ गोदभराई उत्सव का सफल आयोजन किया गया।






इस दौरान प्रभारी सीडीपीओ ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत गोद भराई उत्सव अति-आवश्यक कार्यक्रम है। जो प्रखंड के ग्रामीण महिलाओं में पोषण के महत्व, प्रसव पूर्व देखभाल, टीकाकरण, एनीमिया से बचाव, खान-पान के महत्व व साफ-सफ़ाई आदि के महत्व की जानकारी लोगों तक सेविकाओं द्वारा पहुचाने का कार्य प्रतिदिन किया जाता है। गर्भवती की देखभाल अच्छे से हो इस बात की जानकारी भी आयोजन के दौरान परिवार के सभी सदस्यों को दी जाती है ताकि होने वाला बच्चा व माता दोनों स्वस्थ हो।गोद भराई के सफल आयोजन हेतु प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिका अपने अपने क्षेत्रों में पर्यवेक्षण करती दिखी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




बहादुरगंज -राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा गोद भराई का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!