दिल्ली :राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने के फैसले पर राजनीति गर्म ,कांग्रेस ने कहा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम व अरुण जेटली स्टेडियम के नाम बदल मिल्खा सिंह स्टेडियम रख दीजिए

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी फैसले पर जताई कड़ी आपत्ति

खेल जगत से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का किया स्वागत ।

मेजर ध्यानचंद के परिवार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने के बाद देश में सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने नाम बदलने का कड़ा विरोध किया है ।कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकार वार्ता कर कहा की हॉकी के जादूगर,खेल के पुरोधा मेजर ध्यानचंद जी के प्रति सम्मान प्रकट करने का कांग्रेस स्वागत करती है ।सुरजेवाला ने कहा मेजर ध्यानचंद का नाम अगर BJP व PM मोदी जी अपने छोटे राजनीतिक उद्देश्यों के लिए ना घसीटते तो अच्छा था पर मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल रत्न पुरस्कार का नाम रखने का हम स्वागत करते है । श्री रणदीप सुरजेवाला ने कहा मोदी जी हमें उम्मीद है आप देश के खिलाड़ियों के नाम पर और स्टेडियम के नाम,अन्य स्कीम का नाम भी रखेंगे अब शुरुआत हो ही गई है, तो अच्छी शुरुआत करे।






वहीं उन्होंने कहा सबसे पहले नरेन्द्र मोदी स्टेडियम व अरुण जेटली स्टेडियम के नाम बदल मिल्खा सिंह स्टेडियम रख दीजिए! साथ ही कहा पूरा देश आपके इस फैसले से सहमत होगा! श्री सुरजेवाला ने कहा राजीव गांधी जी इस देश के नायक थे, हैं और रहेंगे।राजीव गांधी जी पुरस्कारों से नहीं, अपनी शहादत, अपने विचारों और आधुनिक भारत के निर्माता के तौर पर जाने जाते हैं। वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह,संजय निरुपम के साथ साथ टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी के इस फैसले का विरोध किया है । जबकि खेल जगह से जुड़े खिलाड़ियों ने सरकार के इस फैसले का बढ़ चढ़ कर स्वागत किया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें




दिल्ली :राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलने के फैसले पर राजनीति गर्म ,कांग्रेस ने कहा नरेन्द्र मोदी स्टेडियम व अरुण जेटली स्टेडियम के नाम बदल मिल्खा सिंह स्टेडियम रख दीजिए

error: Content is protected !!