किशनगंज :पैक्स को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक आवंटन से किसानों को यूरिया की किल्लत से मिलेगी राहत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय

इन दिनों धान की खेती को लेकर किसान व्यस्त है,धान की रोपनी समाप्ति के बाद अब अन्नदाताओं को खेत में छींटने के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया की आवश्यकता है। हालाँकि इलाके में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता नही होने के चलते एक एक बोरी यूरिया के लिए अन्नदाताओं को इधर से उधर भटकना पड़ रहा है। यूरिया के लिए किसान मीलों दुरी तय कर इलाके के हाट बाजार में जहाँ कहीं भी उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है वहाँ घंटों लाईन में खड़े रहकर यूरिया की खरीद करते देखे जा रहे हैं। जिले में किसानों को यूरिया की किल्लत एवम् तय कीमत से अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचे जाने की शिकायतों के बाद न्यूज लेमनचूस जब इसकी पड़ताल के लिए जिले के पौआखाली नगर बाजार स्थित किसान सेवा केंद्र में पहुंचा तो पाया कि काफी संख्या में किसान जो दूर दराज के इलाके से आएं हुए थे जो पंक्ति में खड़े होकर किसान सेवा केंद्र से अपनी खेतों के लिए यूरिया की खरीद कर रहे थे।






हालाँकि किसानों से पूछने पर बताया कि उन्हें एक एक बोरी यूरिया फ़िलहाल दिया जा रहा है और कीमत भी तय रेट के मुताबिक यानि 266 रुपये प्रति बैग ही उनसे वसूला जा रहा है।किसानों की परेशानी रेट को लेकर नही है बस उनकी परेशानी इस बात को लेकर है कि उन्हें जरूरत के मुताबिक एक ही बार में एक या दो बोरी उर्वरक से अधिक उर्वरक उपलब्ध नही हो पा रहा है इसके लिए प्रत्येक दिन मीलों दुरी तय कर उन्हें किसान सेवा केंद्र में यूरिया के लिए आना पड़ रहा है।यहाँ बतादें कि इलाके में हर प्रकार के किसान हैं किसी को 5 बोरी तो किसी को 10 या उनसे अधिक बोरी यूरिया की आवश्यकता पड़ती है।

वहीं किसान सेवा केंद्र पौआखाली के प्रोप्राइटर हरि शंकर माहेश्वरी का कहना है कि वे नागार्जुन फर्टिलाइजर कंपनी का यूरिया जो उन्हें उपलब्ध कराया गया है उन्हें उपलब्धता के अनुसार प्रत्येक किसान को एक एक या दो बोरी उचित मूल्य यानि प्रति बैग 266 रुपये के दर से उपलब्ध करा रहे हैं।किसान सेवा केंद्र में आने वाले हर एक किसान की जरूरतों को ध्यान में रखकर उर्वरक का वितरण उनके द्वारा किया जा रहा है।

इधर किसानों के लिए राहत की बात यह है कि पैक्स के माध्यम से भी किसानों को यूरिया उपलब्ध हो रहा है। पैक्स को जरूरत से कम आवंटन उपलब्ध होने के कारण किसानों को यूरिया के लिए बाजार में भटकना पड़ा,किन्तु गुरुवार के दिन पौआखाली तथा सीमावर्ती बंदरझुला पैक्स को 8-8 सौ बोरी यूरिया का आवंटन प्राप्त होने से किसानों को यूरिया की किल्लत से राहत की उम्मीद है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज :पैक्स को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक आवंटन से किसानों को यूरिया की किल्लत से मिलेगी राहत

error: Content is protected !!