किशनगंज:गवाहों की सुरक्षा के लिए स्थाई समिति का किया गया गठन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

न्यायालय में गवाही देने आने वाले गवाहों की सुरक्षा के लिए बिहार गवाह सुरक्षा योजना, 2018 के अनुसार जिला में स्थाई समिति बनाई गई है ।उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के सचिव प्रभारी श्री जीतेंद्र कुमार – I द्वारा जानकारी दी गई है । जिसके अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश हैं , पुलिस अधीक्षक सदस्य और जिला अभियोजन पदाधिकारी सदस्य सचिव हैं समिति कि बैठक समय – समय पर होती है ।

गवाह सुरक्षा आवेदन


इस योजना के अंतर्गत गवाहों के लिए कई प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की गई है | जैसे – अन्वेषण, जांच और विचारण के दौरान गवाह और अभियुक्त का एक दुसरे से आमना – सामना न हो , गवाह के घर के आस पास सुरक्षा, गवाहों के लिए आपात स्थिति में संपर्क करने हेतु व्यक्ति को नामित करना, मामले का विचारण बंद कमरे (in camera) में किया जाना है | अन्य विभिन्न प्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था भी है | यह जानकारी दी गई कि इस योजना का लाभ लेने हेतु गवाह सुरक्षा आवेदन निर्धारित प्रपत्र में जिला अभियोजन पदाधिकारी को देना होगा । आवेदन प्रपत्र सभी न्यायालयों में, उपरोक्त समिति के सदस्य सचिव के पास , जिला विधिक सेवा प्राधिकार , संबंधित थाना वगैरह से भी प्राप्त किया जा सकता है | अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के दूरभाष संख्या – 06456-223299 से संपर्क किया जा सकता है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज:गवाहों की सुरक्षा के लिए स्थाई समिति का किया गया गठन

error: Content is protected !!