दिल्ली :मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले प्रधानमंत्री मोदी,निर्यात बढ़ाने के लिए चार फैक्टर है महत्वपूर्ण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वक्त हमारा एक्सपोर्ट GDP का लगभग 20 प्रतिशत है. हमारी अर्थव्यवस्था के साइज़, हमारे Potential, हमारी मैन्युफेक्चरिंग और सर्विस इंडस्ट्री के बेस को देखते हुए इसमें बहुत वृद्धि की संभावना है.

देश /डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विदेशों में भारतीय मिशनों के प्रमुखों और देश के व्यापार और वाणिज्य क्षेत्र के हितधारकों के साथ बातचीत की।यह कार्यक्रम पीएम द्वारा ‘लोकल गोज ग्लोबल – मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ के लिए एक स्पष्ट आह्वान को चिह्नित करेगा ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा 7 साल पहले हम लगभग 8 बिलियन डॉलर के मोबाइल फोन बाहर से मंगाते थे। अब ये घटकर 2 बिलियन डॉलर हो गया है।

उन्होंने कहा 7 साल पहले भारत सिर्फ 0.3 बिलियन डॉलर के मोबाइल एक्सपोर्ट करता था, अब ये बढ़कर 3 बिलियन डॉलर से भी अधिक हो गया है । पीएम मोदी ने कहा ये समय आज़ादी के 75वें वर्ष में अपनी स्वतंत्रता का जश्न मनाने का तो है ही उसके साथ-साथ भविष्य के भारत के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण और रोडमैप के निर्माण का अवसर भी है। इसमें आप सभी साथियों की भागीदारी, पहल और रोल बहुत बड़ा है ।






पीएम मोदी ने कहा तकनीकी और वित्तीय कनेक्टिविटी की वजह से दुनिया हर रोज़ और छोटी होती जा रही है। ऐसे में हमारे निर्यात का विस्तार के लिए दुनियाभर में नई संभावनाएं बन रही हैं । उन्होंने कहा दुनिया के लगभग हर हिस्से के साथ हमारे ट्रेड लिंक रहे हैं और ट्रेड रूट भी रहे हैं। आज जब हम ग्लोबल इकॉनमी में अपनी उस पुरानी हिस्सेदारी को वापस पाने का प्रयास कर रहे हैं तब भी हमारे निर्यात की भूमिका अहम है ।

पीएम ने कहा की निर्यात बढ़ाने के लिए 4 घटक महत्वपूर्ण हैं- देश में विनिर्माण कई गुणा बढ़े, ट्रांसपोर्ट की लॉजिस्टिक की समस्या दूर हो, निर्यात के साथ सरकार कंधे से कंधा मिलाकर चले और भारतीय सामान के लिए अंतरराष्ट्रीय बाज़ार मिले ।वहीं उन्होंने कहा भारत ने रेट्रोस्पेक्टिव टैक्सेशन से मुक्ति का जो फैसला लिया है, वो हमारा कमिटमेंट दिखाता है,नीतियों में निरंतरता दिखाता है ।पीएम मोदी ने कहा ये समय Brand India के लिए नए लक्ष्यों के साथ नए सफर का है।हमें ये प्रयास करना है कि दुनिया के कोने-कोने में भारत के high value-added product को लेकर एक स्वाभाविक डिमांड पैदा हो।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




दिल्ली :मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले प्रधानमंत्री मोदी,निर्यात बढ़ाने के लिए चार फैक्टर है महत्वपूर्ण

error: Content is protected !!