किशनगंज :एसएसबी ने छ: मवेशियों को किया जब्त, तस्कर फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

12 वीं बटालियन एसएसबी डी कंपनी हेड आफिस फतेहपुर बीओपी के जवानों ने गुरुवार को भारत नेपाल सीमा पर पार कर रहे मवेशी तस्करों को खदेड़ कर छ: मवेशियों को जब्त किया है। वहीं तस्कर मौके से फरार हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बारहवीं बटालियन एसएसबी बीओपी फतेहपुर के जवानों द्वारा गश्ती की जा रही थी।इधर नेपाल से तस्कर छ: पशुओं के साथ भारतीय सीमा के भीतर आ रहे थे।भरतीय सीमा के भीतर पीलर संख्या 150/2 फतेहपुर के नजदीक एसएसबी के नाका पार्टी में शामिल जवानों की नजर मवेशियों पर पड़ी।






तबतक तस्करों ने भी जवानों को सीमा पर देख लिया।एसएसबी के जवान जबतक  वहाँ पहुंचते तबतक तस्करों ने मवेशियों को छोड़कर भाग गये।नाका पार्टी द्वारा तस्करों को खदेड़ा गया,लेकिन वे  भागने में सफल रहे ।नाका पार्टी का नेतृत्व कर रहे एएसआई परबीर राय बीओपी कमाण्डर असीत कुमार मंडल, नरेन्द्र कृष्णा त्रिपाठी आदि जवान शामिल थे।फतेहपुर के असिस्टेंट कमांडेंट नरेन्द्र कृष्णा त्रिपाठी ने बताया की जब्त मवेशियों में दुधारू गाय एवं बच्चा तथा बैल है। जब्त छ: मवेशियों को टेढ़ागाछ थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज :एसएसबी ने छ: मवेशियों को किया जब्त, तस्कर फरार

error: Content is protected !!