किशनगंज : जिले में 3 लाख 32 हजार से ज्यादा लोगो को अभी तक लगाया जा चुका है कोरोना टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोविड टीकाकरण : जिले में 26 प्रतिशत लोगों को लगाया जा चुका है कोविड का टीका


गुरुवार को जारी अभियान में लगाए गए 4000 से अधिक डोज

किशनगंज /प्रतिनिधि

वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लगातार टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को स्थाई टीकाकरण केंद्र एवम् टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लगभग 3500 डोज लगाए गए। वहीं गुरुवार को खबर लिखे जाने तक जिले में 163 टीकाकरण साइट के माध्यम से लगभग 4000 से अधिक डोज लगाए गए। कुल टीकाकरण आंकड़ों की बात की जाय तो जिले में टीकाकरण अभियान के आरंभ से अबतक लगभग 3 लाख 32 हजार से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। जिसमें लगभग 2 लाख 88 हजार लोगों को प्रथम तथा लगभग 44 हजार लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। जिले में हर वर्ग के लोग अब निर्भीक होकर टीका लगवा रहे हैं।







लक्ष्य के विरुद्ध 26 प्रतिशत टीकाकरण –


जिले में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। इसको लेकर तमाम प्रयास किये जा रहे हैं । सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया जिले में 10 लाख 99 हजार लोगों का टीकाकरण किया जाना है। टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप लगभग 3 लाख 32 हजार डोज लगाया जा चुका है। जिसमें प्रथम डोज लेने वालों की संख्या 2 लाख 88 हजार तथा दूसरा डोज लेने वाले की संख्या लगभग 44 हजार है। सिविल सर्जन ने कहा कि दूसरे डोज के लिए बचे हुए हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को चिह्नित कर वैक्सीनेट किया जा रहा है।







महामारी अभी गयी नहीं : सिविल सर्जन


जिलें में कोरोना संक्रमण पर लगाम तो लगी है, लेकिन अभी भी इक्के-दुक्के मामले मिल रहे हैं। कुछ यही हाल सक्रिय केसों का भी है। जिले में अभी भी कुछ सक्रिय केसे मौजूद हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर जारी टीकाकरण अभियान महामारी की रोकथाम को लेकर असरदार साबित हो रही है| कोविड- 19 की दूसरी लहर अभी भी पूरी तरह पर समाप्त नहीं हुई हैं। टीकाकरण के साथ जिले में कोरोना मामलों की पहचान के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों सहित कैम्प लगाकर आरटीपीसीआर के माध्यम से नये मामलों की खोज जारी है। ताकि संभावित कोरोना की तीसरी लहर को टाला जा सके।
सिविल सर्जन ने कहा कोरोना कि दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है।

जिले में कुछ न कुछ नये मामले कुछ अंतराल पर ही सही लेकिन मिल ही रहे हैं। जो काफी गंभीर है। इस प्रकार नये कोविड- 19 संक्रमण के नये मामलों का मिलना चिंता का विषय होने के साथ इस बात की ओर भी इशारा करता है कि अभी भी हमारे आस-पास कोविड- 19 संक्रमण फैलाने वाले वायरस मौजूद हैं। है। जिसका एक मात्र कारण लोगों द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहारों के पालन करने में बरती की गई लापरवाही साबित हो सकती है। वर्तमान समय में जब कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर काफी हद काबू पा लिया गया है। ऐसे में लोगों द्वारा बरती गयी लापरवाही सही नहीं है, क्योंकि महामारी अभी गयी नहीं है। आपकी स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा आपके द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहारों के अपनाये जाने पर ही निर्भर है। इसलिए मास्क लगायें, दो गज के दूरी का पालन करें और हाथों को बार बार धोते रहें।

ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार :

  • एक साथ 2 मास्क का करें प्रयोग
  • आंतरिक स्थानों पर वायु संचार करें सुनिश्चित
  • एक दूसरे से एक निश्चित दूरी बनायें रखने का हरसंभव करें प्रयास
  • साबुन एवं हैंड सैनिटाइजर से नियमित करें हाथ साफ़
  • कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
  • सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




[the_ad id="71031"]

किशनगंज : जिले में 3 लाख 32 हजार से ज्यादा लोगो को अभी तक लगाया जा चुका है कोरोना टीका

error: Content is protected !!